सरकार के खिलाफ जेल भी जाने को तैयार शिक्षक

 जौनपुर : माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के आवास पर रविवार को शिक्षकों की बैठक हुई। जिसमें 30 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर होने वाले धरना-प्रदर्शन को लेकर रणनीति तय की गई।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश सरकार बार-बार शिक्षकों की लंबित मांगों को मानने का नाटक करते हुए मुकर जा रही है। सरकार 200 सीबीएसई विद्यालय खोलने की योजना बना माध्यमिक शिक्षकों की सेवा सुरक्षा को ध्वस्त करना चाह रही है। ऐसा किसी कीमत पर होने नहीं दिया जाएगा। संगठन के माध्यम से इसका विरोध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ शिक्षक जेल तक जाने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक दफ्तर पर होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अब तक सैकड़ों विद्यालय का दौरा किया जा चुका है। साथ ही तहसीलवार शिक्षकों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इस दौरान डा.अक्षयवरनाथ द्विवेदी, अनिल उपाध्याय, रमाशंकर पाठक, डा.ईश्वरलाल यादव, अनिल सिंह 'परिवर्तन', मो.शाहिद नईम, शिशिर यादव, डा.रमेश सिंह, वेदी सिंह, डा.अलमदार, समरजीत सिंह, डा.रामदेव मिश्र, जंग बहादुर यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला मंत्री रमाशंकर पाठक ने किया।

Related

खबरें 466687168481537808

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item