जेसीआई जौनपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न

जौनपुर। जेसीआई इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी दीपक नाहर द्वारा जनपद ईकाई की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न हुई जिसके मद्देनजर कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर के कुत्तूपुर तिराहे पर उनके स्वागत से हुआ। इसके बाद उनके द्वारा मां सरस्वती शिशु मन्दिर बारीनाथ में सबमर्सिबल पम्प का उद्घाटन हुआ जिसके बाद सदस्यों के साथ काफिला जेसी बालवाड़ी विद्यालय धरनीधरपुर पहुंचा जहां उन्होंने अवलोकन किया। इसी क्रम में सदस्यों के साथ श्री नाहर सिपाह पहुंचे जहां स्वागत के बाद विशेष सभा व भोज का आयोजन हुआ। इस मौके पर अध्याय अध्यक्ष जेसी शशांक सिंह ‘रानू‘ ने कहा कि जेसीआई जौनपुर का सौभाग्य है कि कई वर्षों के उपरान्त राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन हुआ। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी नाहर ने कहा कि जेसीआई इण्डिया के इस वर्ष के सूक्ति वाक्य यूनाईट टू इम्पैक्ट जिसका अर्थ हम सभी व्यक्तियों के अलग-अलग व्यक्तित्व की विशेषताओं के बनाये रखे हुये एकतात्मता का होना है। मण्डलाध्यक्ष जेसी संतोष सिंह ने कहा कि जौनपुर ईकाई सदैव अच्छे कार्य करती है और इस वर्ष का मण्डल अधिवेशन भी जौनपुर में है जिससे सभी को बहुत अपेक्षा है। कार्यक्रम के दौरान श्री नाहर जेएफएम की मानक उपाधि द्वारा जेसी विशाल गुप्ता व एचजीएफ की मानक उपाधि से जेसी शशांक सिंह, जेसी विनय बरौतिया, जेसी प्रदीप सेठ, जेसी राकेश जायसवाल, जेसी मधुसूदन बैंकर व जेसी आलोक सेठ को सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने मण्डल अधिवेशन के परिपत्रक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जेसी राधेरमण जायसवाल, जेसीरेट चेयरपर्सन यवनिका सिंह, मिर्जा डावर बेग, डा. शैलेश सिंह, रवि मिंगलानी, संजय गुप्ता, पंकज जायसवाल, नीरज, संजय पाठक, विष्णु सहाय, श्याम जी सेठ, संतोष अग्रहरि, रवि शर्मा, डा. विकास रस्तोगी, गिरिजेश वैश्य, केके जायसवाल, हसन अब्बास, मनीष, मनोज मिश्रा, नीतू गुप्ता, सोनी जायसवाल, अंलका उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आस्थावाचन जेसीरेट संगीता सेठ व जीवन परिचय जेसी मेघना रस्तोगी ने पढ़ा। कार्यक्रम संयोजक जेसी डा. राज बहादुर रहे।

Related

खबरें 2360264951912143150

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item