मैं जनता की सेवा करने के लिए कटिबध्द हूं :शारदा दिनेश चैधरी
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_7.html
जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा दिनेश चैधरी नें आज डोभी ब्लाक के चंदवक बाजार मे इण्टर लाकिगं सड़क का लोकापर्ण किया। इस मौके पर वहां पर उपस्थित जनता नें जिला पंचायत का जोरदार स्वागत किया। श्रीमती चैधरी नें उपस्थित लोगों को नाग पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि जनता और जिला पंचायत सदस्यों नें मुझ पर भरोषा किया है। मैं जनता की सेवा करने के लिए कटिबध्द हूं। इसी तरह सें आप लोगों का सहयोग मिलता रहा तों मै जिलें की सभी सम्पर्क मार्गो को गढ्ढ़ा मुक्त कर दूंगी। इस मौके पर मुख्य रूप सें समाज सेवी दिनेश चैधरी जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र प्रजापति जिला अभियंता राकेश कुमार यादव राजीव कुमार डा0 विनोद कुमार गुप्ता गोपाल शर्मा विनय सिंह गुड्डू यादव आरडी चैधरी समेत भारी संख्या मंें गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।