गैंग रेप करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_687.html
जौनपुर: चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात किशोरी के संग हुए दुष्कर्म
के मामले में पीड़िता की तहरीर पर दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर
जेल भेज दिया गया।
किशोरी ने शनिवार की रात दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। पीडि़त लड़की के अनुसार शुक्रवार की रात करीब साढ़े 9 बजे गांव के ही दो युवक उसे जबरदस्त मुंह दबाकर उठा ले गये। दोनो युवको ने नदी के किनारे बने मंदिर के पीछे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया। यह सब हो रहा थी इसी गांव के ही एक युवक ने देख लिया । उसने तुरन्त इसकी जानकारी लड़की के मामा को दिया। मामा भांजी की इज्जत बचाने के लिए मंदिर की तरफ दौड़ा तो दोनो युवको ने नदी में छलांग लगाकर उस पार भाग निकले। मामा ने फौरन 100 पर डायल कर पुलिस को सूचना दिया। रात में ही दो पुलिस के जवान उसके घर पहुंचकर पुछताछ करने के बाद सूबह थाने आने को कहकर वापस चले गये। आज सूबह पीडि़त लड़की को लेकर उसका मामा थाने गया तो वहां पर मौजूद दरोगा और सिपाहियों ने कोरे कागज पर पीडि़त का हस्ताक्षर लेकर भगा दिया। एक दरिन्दो द्वारा लूटी गयी अस्मत से आहत ऊपर पुलिस द्वारा की गयी उल्टी कार्यवाही से आहत मामा भांजी मीडिया के सामने जो दर्द बयां किया उसको सुनने के बाद आम आदमी के रौगटे खड़े हो जायेगे। अंतत: पुलिस ने दोनों आरोपियों सूरज निषाद निवासी महादेवा थाना केराकत व सभाजीत निषाद निवासी रामगढ़ थाना चंदवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
किशोरी ने शनिवार की रात दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। पीडि़त लड़की के अनुसार शुक्रवार की रात करीब साढ़े 9 बजे गांव के ही दो युवक उसे जबरदस्त मुंह दबाकर उठा ले गये। दोनो युवको ने नदी के किनारे बने मंदिर के पीछे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया। यह सब हो रहा थी इसी गांव के ही एक युवक ने देख लिया । उसने तुरन्त इसकी जानकारी लड़की के मामा को दिया। मामा भांजी की इज्जत बचाने के लिए मंदिर की तरफ दौड़ा तो दोनो युवको ने नदी में छलांग लगाकर उस पार भाग निकले। मामा ने फौरन 100 पर डायल कर पुलिस को सूचना दिया। रात में ही दो पुलिस के जवान उसके घर पहुंचकर पुछताछ करने के बाद सूबह थाने आने को कहकर वापस चले गये। आज सूबह पीडि़त लड़की को लेकर उसका मामा थाने गया तो वहां पर मौजूद दरोगा और सिपाहियों ने कोरे कागज पर पीडि़त का हस्ताक्षर लेकर भगा दिया। एक दरिन्दो द्वारा लूटी गयी अस्मत से आहत ऊपर पुलिस द्वारा की गयी उल्टी कार्यवाही से आहत मामा भांजी मीडिया के सामने जो दर्द बयां किया उसको सुनने के बाद आम आदमी के रौगटे खड़े हो जायेगे। अंतत: पुलिस ने दोनों आरोपियों सूरज निषाद निवासी महादेवा थाना केराकत व सभाजीत निषाद निवासी रामगढ़ थाना चंदवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।