शेखपुरा में बिक रहे अवैध मादक पदार्थों की गिरफ्त में आ रहे हैं युवा : शोभनाथ

सत्ताधारी विधायक के आशीर्वाद से खूब माल काट रहा है कांग्रेसी नेता
    जौनपुर। किसी जमाने में बसपा का झण्डाबरदारी करने के उपरांत सपा का दामन थामकर कुछ ही दिन के बाद कांग्रेसी नेता का चोला पहनकर चलने वाला व्यक्ति सुर्खियों में है जिसके द्वारा किये जाने वाले अत्याचार के खिलाफ किसी न किसी गरीब की आवाज उठती है लेकिन धनबल व बाहुबल के चलते गरीब की आवाज दबा दी जाती है जिसके चलते उक्त नेता का जहां हौंसला बुलंद है, वहीं उसके परिवार के आतंक से पूरा क्षेत्र भयाक्रांत है। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी मल्लाह बिरादरी के उक्त नेता के खिलाफ श्री दुर्गा पूजा महासमिति के संरक्षक एवं भारतीय समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शोभनाथ आर्य ने आवाज उठायी और जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम सम्बन्धित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी के अलावा प्रदेश शासन को लिखित शिकायती पत्र प्रेषित करते हुये कार्यवाही की मांग किया है। श्री आर्य का आरोप है कि उक्त नेता सहित उसका पूरा परिवार काफी वर्षों से अवैध मादक पदार्थों की बिक्री में लिप्त है। इसका विरोध करने पर मारना-पीटना उसकी आदत है जो फर्जी मुकदमे में फंसाने का कुचक्र भी रचा करता है, क्योंकि चैकी व थाने पर वह पैसे के बल पर अपना वर्चस्व बनाया हुआ है। वर्ष 1979 से अवैध शराब की बिक्री करने वाले उक्त कथित नेता ने 2 मार्च 1999 को मुझे न पाकर मेरे पड़ोसी भोला निषाद को धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया था। हल्का पुलिस से साठ-गांठ करके अवैध मादक पदार्थों की बेरोक-टोक बिक्री से क्षेत्र सहित आस-पास के युवा नशे की गिरफ्त में चढ़ रहे हैं। 30 जून 13 को इस संदर्भ में आरक्षी अधीक्षक से शिकायत करने से क्षुब्ध उसका पूरा परिवार लामबंद होकर मेरे घर पर चढ़ आया और जान से मारने की नियत से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। हद तो तब नजर आयी जब पुलिस से शिकायत करने पर प्राथमिकी न दर्ज करके एनसीआर दर्ज किया गया जिसकी आज तक न कोई विवेचना हुई और न ही हमलावरों की गिरफ्तारी। शिकायतकर्ता की मानें तो उक्त नेता ने सागर नामक अपने चाचा की हत्या करके पुलिस से मिलीभगत करके मुझे आरोपी बनवा दिया। उक्त नेता के भाई व उसकी पत्नी का राशन कार्ड जहां शेखपुर सहित सिरकोनी विकास खण्ड के राजेपुर गांव में है, वहीं उसके लड़के व दामाद का भी राशन कार्ड एवं मतदाता पहचान पत्र दोनों जगहों पर है। जनपद के ही यादव जाति के सत्ताधारी एक विधायक के आशीर्वाद से दबंग बने उक्त कांग्रेसी नेता मोहल्ले के किसी न किसी व्यक्ति एवं युवा को किसी मुकदमे में फंसा देता है और हल्का पुलिस से मिलीभगत करके अपना अवैध धंधा बेरोक-टोक करता रहता है जिसकी तरफ अब जिला व पुलिस प्रशासन के अलावा उत्तर प्रदेश शासन को ध्यान देने की आवश्यकता है, अन्यथा उक्त मोहल्ले की आने वाली पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ जायेगी। शिकायकर्ता ने जिला व मण्डल स्तरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सहित उत्तर प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुये कहा कि शराब, डायजापाम, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों का धंधा करने, किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने एवं हल्का पुलिस से मिलीभगत करके क्षेत्र के युवाओं को फर्जी मुकदमे में फंसाने वाले उक्त नेता के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है।

Related

खबरें 216226238145163670

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item