जिला योजना की बैठक में तीन अरब आठ करोड़ रूपये की योजना स्वीकृत

 जौनपुर। आज पूर्वान्ह प्रभारी मंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री,उ0प्र0 रामगोविन्द चैधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट  सभागार में वार्षिक जिला योजना वर्ष 2014-15 की बैठक में रू0 2अरब 74 करोड़ 54 लाख तथा पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि हेतु रू0 34 करोड़ 39 लाख 94 हजार  का परिब्यय स्वीकृत किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने प्र0मंत्री एवं कैबनेट मंत्री पारसनाथ यादव,राज्यमंत्री जगदीश सोनकर का बुकें देकर स्वागत किया तथा मंत्रीद्वय ने भी प्रभारी मंत्री रामगोविन्द चैधरी को बुकें देकर स्वागत किया।
        कार्य योजना को विभागवार जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामनरायन यादव ने सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। संबंधित विभागीय अधिकारी अपने कार्ययोजना एवं पूर्व में कराये गये कार्यों के बारे में सदन को अवगत कराया। वर्ष 2014-15 में कराये जाने कार्यों हेतु गन्ना विकास के लिए रू0 3.24 लाख, लघु एवं सीमांत कृषको को सहायता 380 लाख, उद्यान को 4.33 लाख, पशुपालन 102.80 लाख, दुग्ध विकास 67.48 लाख, मत्स्य विकास 2.39 लाख, वन विभाग 165 लाख, ग्राम विकास के विशेष कार्यक्रम के लिए 201.33 लाख, रोजगार कार्यक्रम 900 लाख, पंचायतीराज सीसीरोड एवं केसी ड्रेन हेतु 1200 लाख, राजकीय लघु सिचाई 120 लाख, निजी लघु सिचाई 337.50 लाख, अतिरिक्त ऊर्जास्रोत 97 लाख, खादी एवं ग्रामोद्योग 14 लाख, सड़क एवं पुल 9543.77 लाख, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 5 लाख, पर्यावरण 2 लाख, पर्यटन 130 लाख, प्राथमिक शिक्षा 1659.51 लाख, माध्यमिक शिक्षा 133.55 लाख, प्राविधिक शिक्षा 94.19 लाख, शिल्प कार्य प्रशिक्षण 10 लाख, प्रादेशिक विकास दल 25 लाख, खेलकूद 50 लाख, एलोपैथी 964.40 लाख, परिवार कल्याण 19 लाख, आयुर्वेद 144 लाख, होम्योपैथी 41.94 लाख, नगर विकास 428.58 लाख, ग्रामींण पेयजल 3225.82 लाख, ग्रामींण स्वच्छता 317.20 लाख, पूल्ड आवास 5 लाख, ग्रामींण आवास 3063.45 लाख, अनुसूचितजाति कल्याण 510.28 लाख, पिछड़ीजाति कल्याण 804.71 लाख, अल्पसंख्यक कल्याण 17 लाख, समाज कल्याण सामान्यजाति 891.34 लाख, समाज कल्याण 600 लाख, बिकलोग कल्याण 151.12 लाख, महिला कल्याण 878.26 लाख, पुष्टाहार 143.82 लाख रू0 का परिब्यय सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
         इसी प्रकार पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के अन्तर्गत जिला पंचायत को 516.39 लाख, नगरीय निकाय के लिए 662.89 लाख, क्षेत्र पंचायत हेतु 285.85 लाख,ग्राम पंचायत हेतु 1974.81 लाख कुल रू0 3439.94 लाख का परिब्यय अनुमोदित किया गया।
        प्रभारी मंत्री ने सभी मा0 जनप्रतिनिधियों,समिति के सदस्यों एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई , पुलिस अधीक्षक पवन कुमार सहित सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा सदन में सौहार्द पूर्ण वातावरण में बजट पास कराने के लिए विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गत वित्तीय वर्ष में कराये गये कायों की सूची एवं इस वर्ष कराये जाने वाले कार्यों की सूची सभी जनप्रतिनिधियों एवं समिति के सदस्यों को उपलब्ध करायें। आज के जमाने में सभी अपना अधिकार के बारे में ज्यादा चिन्तित रहते है, कर्तव्य के बारे में नही सोचते है। उन्होंने सभी से अपील किया कि विकास कार्यक्रमों में सहयोग कर जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन करायें। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा मा0 मंत्री जी को आश्वस्त किया कि आप द्वारा दिये निर्देशों का अक्षरसः पालन कराया जायेगा।
        इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा चैधरी,  विधायक शाहगंज शैलेन्द्र यादव ‘ललई‘, जफराबाद सचीन्द्रनाथ त्रिपाठी, मड़ियाहूं श्रीमती श्रद्धा यादव, केराकत गुलाबराम सरोज, एम.एल.सी. वीरेन्द्र चैधन एवं प्रभावती पाल, सांसद जौनपुर प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह परिवर्तन, मछलीशहर सांसद प्रतिनिधि विजयचन्द पटेल, सभी समिति के सदस्यगण, सीडीओ पी.सी.श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 पी.एन.रावत, पीडी एस.एन.चैधरी, डीडीओ तेजप्रताप मिश्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

Related

खबरें 6974267623141539613

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item