कई अधिकारियो को फटकार कइयों का वेतन रुका

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज पूर्वान्ह करंजाकला विकासखण्ड के बरैयाकाजी वर्ष 2013-14 डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम में प्राथमिक विद्यालय पर चैपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिया। अधि0अभि0 विद्युत वी0के0सिंह को निर्देशित किया कि 31 अगस्त को आदमपुर विद्युत स्टेशन पर विद्युत कनेक्शन के लिए कैम्प लगाये। साथ ही 5 सितम्बर से अवैध कनेक्शन धारकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करें। राजीवगांधी विद्युत योजना के अन्तर्गत 8 नये ट्रांस्फारमर लगाये जायेगे। बी0पी0एल0 परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिये जायेगे। रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जायेगी बसर्ते स्थानीय खराबी के कारण जनता को विद्युत आपूर्ति में कोई परेशानी न हो। अधि0अभि0 लो0नि0वि0 डी0सी0गुप्ता ने बताया कि दो पुरवें में शीघ्र ही काम शुरू किया जायेगा।  246 शौंचालय में 38 अभी अधूरे पाये गये । लोहिया आवास 11,इन्दिरा आवास 5 बने है। अधूरे आवास पर जिलाधिकारी ने सेके्रट्री और प्रधान तथा ए0डी0ओ पंचायत से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। अति0 प्रा0स्वा0 केन्द्र हिन्दी बघैला के चिकित्सक द्वारा जनता को दवा न देने की शिकायत पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी को आज ही जांचकर रिपोर्ट देने तथा चिकित्सक का वेतन रोकर स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी, बेशिक शिक्षा अधिकारी,अधि0अभि0 सिचाई, नलकूप के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगने साथ ही गांव में आकर जांचकर रिपोर्ट देने का निर्दश दिया। चैपाल में ज्यादातर अनुपस्थित अधिकारी को सूचना न मिलने की शिकायत पर जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र को सूचना देने वाले संबंधित लिपिक के खिलाफ भी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जनता द्वारा शिकायत किया गया कि चकबन्दी लेखपाल रामनरायन चैबे द्वारा वरासत नही किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने ए.सी.ओ. को आज ही मौके पर वरासत कराने का निर्देश दिया। लेखपाल को प्रतिकूप प्रविष्टि, चार्जसीट के साथ ही इस गांव से स्थानान्तरण करने का निर्देश एस.ओ.सी. को दिया। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 डी0एन0दूबे द्वारा बताया गया कि इस गांव में पशुओं का टीकाकरण किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी के0के0त्रिपाठी को 157  समाजवादी पेंशन पाने वाले पात्रों की सूची विद्यालय पर लगवाने का निर्देश दिया। वृद्धा पेंशन 48,विधवा 37, बिकलांग पंेशन 19 पा रहे है। तहसीलदार सदर को जमीन संबंधी विवाद तथा शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राप्तकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। गांव में जाकर मौके पर सत्यापन भी किया।
        इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र,सहायक अभियंता लो0नि0वि0 राजेश, बिकलांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर, खण्ड विकास अधिकारी करंजाकला प्रेमचन्द पटेल सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। 

Related

खबरें 5702305115441500472

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item