जौनपुर । प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल जिला संयोजक अरविन्द शुक्ल की अध्यक्षता में आज बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चैधरी और उद्यान मंत्री से मिलकर शिक्षा मित्रों के साथ हुई ज्यादती एवं शिक्षकों की पदोन्नति के सम्बध में मिला। प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा दोनो मंत्रियों को बताया गया कि दो अगस्त को शिक्षा मित्रों को नियुक्ति पत्र देने के लिए डायट में बुलाया गया उनकों नियुक्ति पत्र तो दिया नही गया बदलें में उनको प्रातिडि़त कर जेल भेज दिया गया। प्रतिनिधि मण्डल ने मांग किया कि शिक्षा मित्रो व उनके अभिभावको ऊपर लगाये मुकदमें वापस लिया जाय और नियुक्ति पत्र अविलंब दिया जाय। इस दरम्यान मंत्री को यह भी बताया गया कि शिक्षकों के पदोन्नति हेतू प्रदेश में एक जैसा कानून और शासनादेश होना चाहिए। सचिव बेसिक परिषद इलाहाबाद द्वारा जहां एक तरफ शिक्षकों की पदोन्नति पर रोक लगायी गई है वही दूसरी तरफ सीतापुर कानपुर देहात चंदौली जैसे जनपदों में शिक्षको की पदोन्नति इसी सत्र में की गयी है। जौनपुर के साथ भेदभाव नही होना चाहिए और पदोन्नति होनी चाहिए। मंत्री ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए दोनो समस्याओं के निदान का आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। किसी प्रकार का कोई भेदभाव नही किया जायेगा। दो दिन के भीतर शिक्षा मि़त्रों को नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा।
प्रतिनिधि मण्डल में रविचंद्र यादव लाल साहब यादव वीरेन्द्र प्रताप सिंह मनोज यादव साजेश सिंह राम दुलार यादव सहित कई शिक्षक और शिक्षा मित्रों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।