शोभायात्रा में आलमगंज और पूजन पण्डाल में रसूलाबाद अव्वल
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_570.html
श्री गणपति पूजा महासमिति का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति का 11वां पुरस्कार वितरण समारोह नगर के वृंदावन धाम के प्रांगण में सम्पन्न हुआ जहां कार्यक्रम की शुरूआत अग्रदेव भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं स्तुति से हुआ। तत्पश्चात् महासमिति ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया तो अतिथियों ने समाजसेवी, संरक्षक मण्डल, निर्णायक मण्डल, पत्रकार बंधुओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया। समारोह के मुख्य अतिथि चेयरमैन दिनेश टण्डन एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अश्वनी बैंकर रहे जहां अध्यक्षता पं. अवधेश चतुर्वेदी जी ने किया। इस दौरान की गयी घोषणा के अनुसार शोभायात्रा में बाबा श्री जागेश्वर नाथ संस्था आलमगंज प्रथम, श्री जय महाराष्ट्रा गणेश मण्डल ताड़तला द्वितीय एवं गणेश मित्र मण्डल रसूलाबाद तृतीय रहे। पूजन पण्डाल में नवयुवक गणेश उत्सव रसूलाबाद प्रथम, श्री संकट मोचन गणपति पूजा रूहट्टा द्वितीय एवं श्री गणपति वयज क्लब शाहगंज की मड़ई तृतीय रहे। इन सभी संस्थाओं को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जिसके साथ ही अन्य पूजन समितियो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस दौरान नारी सशक्तिकरण हेतु महिला मण्डल का गठन हुआ जिसकी कार्यकारी अध्यक्ष शकुंतला सेठ चुनी गयीं। साथ ही सदस्यों में रानी चतुर्वेदी, सोना बैंकर, नीतू गाढ़ा, शुचिश्री, नीतू बसगोती, अंजली जांडवानी शामिल हैं। समारोह का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। अतिथियों का स्वागत संयोजक संजीव यादव ने किया तो आगंतुकों के प्रति आभार नवीन सिंह बसगोती ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर सोमेश्वर केसरवानी, विंध्याचल सिंह, डा. भइया जी वर्मा, अरशद कुरैशी, डा. अनुराग मिश्र, शशांक सिंह रानू, घनश्याम साहू, रवि मिंगलानी, राधेरमण जायसवाल, निखिलेश सिंह, मोती लाल यादव, प्रेमजी गाढ़ा, कृष्णा जायसवाल, महेन्द्रदेव विक्रम, संजय जांडवानी, मनोज मौर्य, संतोष पाण्डेय, पवन दूबे, मनोज यादव, जिया राम यादव, संतोष अग्रहरि, कमालुद्दीन अंसारी, डब्लू मौर्य, धर्मेन्द्र सोनकर सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति का 11वां पुरस्कार वितरण समारोह नगर के वृंदावन धाम के प्रांगण में सम्पन्न हुआ जहां कार्यक्रम की शुरूआत अग्रदेव भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं स्तुति से हुआ। तत्पश्चात् महासमिति ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया तो अतिथियों ने समाजसेवी, संरक्षक मण्डल, निर्णायक मण्डल, पत्रकार बंधुओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया। समारोह के मुख्य अतिथि चेयरमैन दिनेश टण्डन एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अश्वनी बैंकर रहे जहां अध्यक्षता पं. अवधेश चतुर्वेदी जी ने किया। इस दौरान की गयी घोषणा के अनुसार शोभायात्रा में बाबा श्री जागेश्वर नाथ संस्था आलमगंज प्रथम, श्री जय महाराष्ट्रा गणेश मण्डल ताड़तला द्वितीय एवं गणेश मित्र मण्डल रसूलाबाद तृतीय रहे। पूजन पण्डाल में नवयुवक गणेश उत्सव रसूलाबाद प्रथम, श्री संकट मोचन गणपति पूजा रूहट्टा द्वितीय एवं श्री गणपति वयज क्लब शाहगंज की मड़ई तृतीय रहे। इन सभी संस्थाओं को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जिसके साथ ही अन्य पूजन समितियो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस दौरान नारी सशक्तिकरण हेतु महिला मण्डल का गठन हुआ जिसकी कार्यकारी अध्यक्ष शकुंतला सेठ चुनी गयीं। साथ ही सदस्यों में रानी चतुर्वेदी, सोना बैंकर, नीतू गाढ़ा, शुचिश्री, नीतू बसगोती, अंजली जांडवानी शामिल हैं। समारोह का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। अतिथियों का स्वागत संयोजक संजीव यादव ने किया तो आगंतुकों के प्रति आभार नवीन सिंह बसगोती ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर सोमेश्वर केसरवानी, विंध्याचल सिंह, डा. भइया जी वर्मा, अरशद कुरैशी, डा. अनुराग मिश्र, शशांक सिंह रानू, घनश्याम साहू, रवि मिंगलानी, राधेरमण जायसवाल, निखिलेश सिंह, मोती लाल यादव, प्रेमजी गाढ़ा, कृष्णा जायसवाल, महेन्द्रदेव विक्रम, संजय जांडवानी, मनोज मौर्य, संतोष पाण्डेय, पवन दूबे, मनोज यादव, जिया राम यादव, संतोष अग्रहरि, कमालुद्दीन अंसारी, डब्लू मौर्य, धर्मेन्द्र सोनकर सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।