
जौनपुर। बुढ़वा मंगल के अवसर पर महावीर हनुमान जी का भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली जायेगी जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुये कार्यक्रम आयोजक विनोद पाण्डेय ने बताया कि बुढ़वा मंगल 5 अगस्त को है जिस दिन नगर के जेसीज चैराहे के पास स्थित संकट मोचन मंदिर से हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली जायेगी। मंदिर से निकली शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुये पुनः मंदिर पहुंचेगी। उन्होंने नगरवासियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शोभायात्रा को सफल बनाने की अपील की है।