युवक नें सद्भावना पुल सें लगाई छलांग , तलास में पुलिस रात भर रही हलकान
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_54.html
जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के रिजवीं खां मोहल्ले के निवासी एक युवक ने सदभावना पुल सें रात करीब 10 बजे गोमती नदी में छलांग लगा दिया। युवक को नदी कूदने की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। उधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोता खोरो के माध्यम से उसकी तलास पूरी रात लगी रही लेकिन अभी तक वह लापता है। छलांग लगाने युवक नगर के एक पटाखा व्यापारी का पुत्र बताया जा रहा है