डीएम साहब बदलापुर पड़ाव को भी हटाया जाय
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_525.html
जौनपुर। बदलापुर पड़ाव अड्डे पर बेतरतीब खडे हो रहे वाहनों के चलते जाम लगने से अजिज आयी कटघरे मोहल्ले की जनता ने आज से उक्त पड़ाव को हटाने के लिए आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है। सोमवार को आप नेता मिर्जा जावेद सुल्तान के नेतृत्व में भारी संख्या में स्थानीय नागरिको ने डीएम से मुलाकात कर अपना दर्द बयां किया।
जिलाधिकारी को दिये गये पत्र में साफ लिखा गया है कि बदलापुर पड़ाव पर 57 बसे 30 जीप और 40 आटो रिक्शा चलते है। इतनी भारी मात्रा में वाहनो के संचालन के कारण सूबह से लेकर रात तक जाम लगा रहता। इस स्थान पर कई नसिगं होम शापिगं काम्पलेक्स के अलाव तमाम महत्व पूर्ण दुकाने है। इन वाहन मालिकों को स्थानीय पुलिस का संरक्षण होने के कारण वाहनों के मालिक ड्राईबर और खलासी बेतरतीब गाडि़यों को खड़ा कर देते है जिसके कारण जाम लगा रहता है। यदि कोई ऐसा करने से मना करता है तो मारपीट पर उतर आते है। मोहल्ले वासियों का यह भी आरोप है कि 28 दिसम्बर 2012 को डीएम के शिकायती प्रकोष्ठ में लिखित शिकायत किया गया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। सभी ने मांग किया है कि बदलापुर पड़ाव को वहा से हटाकर कलीचाबाद के पास कर दिया जाय।
जिलाधिकारी को दिये गये पत्र में साफ लिखा गया है कि बदलापुर पड़ाव पर 57 बसे 30 जीप और 40 आटो रिक्शा चलते है। इतनी भारी मात्रा में वाहनो के संचालन के कारण सूबह से लेकर रात तक जाम लगा रहता। इस स्थान पर कई नसिगं होम शापिगं काम्पलेक्स के अलाव तमाम महत्व पूर्ण दुकाने है। इन वाहन मालिकों को स्थानीय पुलिस का संरक्षण होने के कारण वाहनों के मालिक ड्राईबर और खलासी बेतरतीब गाडि़यों को खड़ा कर देते है जिसके कारण जाम लगा रहता है। यदि कोई ऐसा करने से मना करता है तो मारपीट पर उतर आते है। मोहल्ले वासियों का यह भी आरोप है कि 28 दिसम्बर 2012 को डीएम के शिकायती प्रकोष्ठ में लिखित शिकायत किया गया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। सभी ने मांग किया है कि बदलापुर पड़ाव को वहा से हटाकर कलीचाबाद के पास कर दिया जाय।
Jawed bhai zindabad
जवाब देंहटाएं