हनुमान मंदिरों पर उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_52.html
जौनपुर। हिन्दू धर्म के पवित्र माह श्रावण के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर पड़ने वाले बुढ़वा मंगल पर लाखों भक्तों ने जहां हनुमान मंदिरों पर मत्था टेका, वहीं घर की महिलाओं ने पकवान आदि बनाकर विधि-विधान से पूजा किया। इसके पहले महिलाएं रोठ, लड्डू, चना आदि बनाकर महावीर हनुमान की पूजा किया जिसके बाद पुरूषों ने हनुमान मंदिरों पर उक्त सामग्रियों को चढ़ाकर मन्नत मांगा। देखा गया कि पूरी आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाये जाने वाले इस पर्व पर ऐतिहासिक अजोशी धाम सिकरारा, बिजेथुआ महावीरन सूरापुर के अलावा बड़े हनुमान मंदिर, हनुमान घाट, नवदुर्गा शिव मंदिर, नखास, ओलन्दगंज, लाइन बाजार, कोतवाली चैराहा, केरारवीर घाट, गूलर घाट, बीआरपी, टीडी इण्टर कालेज में स्थित हनुमान मंदिरों पर लाखों भक्तों ने मत्था टेका और विधि-विधान से पूजा-अर्चन करने के उपरांत प्रसाद का वितरण किया। जगह-जगह तो भजन मण्डली द्वारा कीर्तन, जागरण आदि का आयोजन हुआ जहां हजारों भक्तों ने भक्ति रस का स्वादन किया। वहीं खुटहन में पत्रकार शशिधर शर्मा के संयोजकत्व में बुढ़वा मंगल पर भण्डारे का आयोजन हुआ जहां सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा केराकत, बदलापुर, मछलीशहर, मडि़याहूं, शाहगंज तहसील सहित अन्य ग्रामीणांचलों बाजारों में स्थित हनुमान मंदिरों पर दर्शन-पूजन का कार्य हुआ। इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें शामिल भक्त जयकारे के साथ भक्ति धुनों पर नृत्य कर रहे थे।