डीएम ने उषा मार्या को दिलाया भरोषा, कोई नही कर पायेगा जमीन पर कब्जा

 जौनपुर । एसडीएम कोर्ट सें अपना मुकदमा ट्रान्सफर करवाने की मांग को लेकर पीडि़त उषा मौर्या नें आज डीएम सुहास एलवाई से जमकर हुज्जत किया। अंत में डीएम ने जिला जज से राय मसविरा करके खुद मुकदमा ट्रान्सफर करने के लिए राजी हो गये। साथ यह भरोषा दिलाया कि कोई गलत फैसला नही किया जायेगा न ही कोई जमीन पर कब्ज़ा कर पायेगा।
जौनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मरदानपुर मोहल्ले की निवासी उषा मौर्या नामक महिला का अरोप है कि पच्चहटिया गांव में स्थित उसकी साढ़े तीन बीघा जमीन को फर्जी खतौनी के अधार पर कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने अपने नौकर दिलीप प्रजापति के नाम रजिस्ट्री कराकर हड़पनें रहे है। जबकि वह जमीन कुर्क है।  इसका वाद एसडीएम सदर ज्ञानेंन्द्र सिंह की कोर्ट में चल रहा है। उषा ने सीधा अरोप लगाते हुए कहा कि पारसनाथ यादव अपने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए एसडीएम पर दबाव बनाया है कि कुर्क की कार्यवाही समाप्त कर दे जिससे वे मौका देखकर उस पर पक्की बाउड्रीवाल खिचवा सके। इस लिए मै अपना मुकदमा किसी अन्य कोर्ट में ट्रान्सफर करने के लिए डीएम के आवेदन किया तो वो टाल मटोल कर रहे है। फिलहाल यह बात मीडिया में आते ही मीडिया कर्मियों की भारी जमात डीएम के दफ्तर के बाहर जमा हो गयी। डीएम ने मीडिया कर्मियों के सामने पीडि़त उषा मौर्या की बात सुनकर जिला जज से बातचीत करके मुकदमा ट्रान्फर करने के तैयार हो गये साथ ही उषा को भरोषा दिलाया कि उसकी जमीन पर कोई कब्जा नही कर पायेगा।

Related

खबरें 9222101673424657242

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item