सुरियावां में बिजली कौटौती से चोरो का आतंक
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_506.html
सुरियावां-भदोही। सूबे भर में बिजली कटौती से स्थिति बुरी हो चली है। दिन-रात मिलाकर पांच घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। दूसरी तरफ प्रमुख सचिव की ओर से आपूर्ति का हवाई शेडयूल निर्धारित किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ रात में बिल्कुल बिजली न आने से चारों का आतंक बढ़ गया है। भदोही पुलिस की सुस्ती से स्थिति बुरी हो चली है।
जिले के सुरियावां थाने के जौनपुर के जिले से सटे बार्डर के गांवों में चोरो का आतंक है। ग्रामीण रात भर जाग कर चारों का मुकाबला कर रहे हैं। रतजगा होने से चोर अपने मंतब्य में सफल नहीं हो पा रहे हैं। लेकिन मुश्किल बढ़ गयी है। वहीं सुरियावां एसओ का दवा होता है कि हमारे पास पयाप्त पुलिस बल न होने से दिक्कत होती है। रात में वीट की पुलिस गश्त पर नहीं दिखाई देती है। जिससे हालात बुरे हैं। जौनपुर जिले से सटे और वरुणा के तराई वाले गांव हरीपुर, कीर्तिपुर, निदिउरा, कंतीरामपुर, पूरेखुशहाल और दूसरे गांवों में भी चोरों का आतंक है। गांव के लोग रात दो बजे तक रतजगा कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों की नींद हराम हो गयी है।
जिले के सुरियावां थाने के जौनपुर के जिले से सटे बार्डर के गांवों में चोरो का आतंक है। ग्रामीण रात भर जाग कर चारों का मुकाबला कर रहे हैं। रतजगा होने से चोर अपने मंतब्य में सफल नहीं हो पा रहे हैं। लेकिन मुश्किल बढ़ गयी है। वहीं सुरियावां एसओ का दवा होता है कि हमारे पास पयाप्त पुलिस बल न होने से दिक्कत होती है। रात में वीट की पुलिस गश्त पर नहीं दिखाई देती है। जिससे हालात बुरे हैं। जौनपुर जिले से सटे और वरुणा के तराई वाले गांव हरीपुर, कीर्तिपुर, निदिउरा, कंतीरामपुर, पूरेखुशहाल और दूसरे गांवों में भी चोरों का आतंक है। गांव के लोग रात दो बजे तक रतजगा कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों की नींद हराम हो गयी है।