.....................अब आई ईद की चीनी
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_49.html?m=0
जौनपुर। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि माह अगस्त 2014 में वितरण हेतु ए0पी0एल0 गेहूं नियमि-3498.127 एम0टी0 ए0पी0एल0 कार्डो पर (शहरी क्षेत्रों में 10 कि.ग्रा. प्रतिकार्ड व ग्रामीण क्षेत्रों में 05 कि.ग्रा. प्रथम आवत प्रथम पावत की दर से) बी0पी0एल0 गेहूं 3035.805 एम0टी0 व चावल 4014.306एम0टी0, अन्त्योदय गेहूं 1254.419 एम0टी0 व चावल 3136.800 एम0टी0 एवं नियमित चीनी 1015 व अतिरक्त चीनी 154.00एम0टी0(ईद त्योहार के दृष्टिगत) वितरण हेतु प्राप्त हुआ है, जो आवंटन के सापेक्ष शतप्रतिशत उठान हुआ है। उन्होंने समस्त कोटेदारों को निर्देशित किया है कि रोस्टर के अनुसार पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में ए0पी0एल0/बी0पी0एल0/अन्त्योदय कार्डों के अनुरूप माह के अंत तक वितरण करना सुनिश्चित करेगे। उन्होंने जनपद के सभी कार्ड धारकों को भी अवगत कराया है िकवे निर्धारित मात्रा एवं मूल्य पर अपने राशन कार्ड के अनुरूप शहरी क्षेत्र में संबंधित दुकान से 5 तरीख से एवं ग्रामींण क्षेत्र में निर्धारित रोस्टर के अनुसार खाद्यान्न प्राप्त करें।