सिपाह पड़ाव से बस अड्डो राजा साहब के पोखरे पर ले जाने का निर्देश
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_463.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज सायं सिपाह पर चल रहे अतिक्रमण हटाओं अभियान का मौके पर निरीक्षण किया तथा अधिशासी अभियन्ता लो0नि.वि0 डी0सी0 गुप्ता को सड़क के दोनों ओर रेलिंग लगाने तथा इन्टर लाकिंग के साथ ही सिपाह चैराहे पर ब्लैक कोट के साथ रेलिंग लगाने का निर्देश दिया । अधिशासी अभियन्ता विद्युत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजय शुक्ला को सड़क के बीच से पोल किनारे करने का निर्देश दिया । चैकी प्रभारी सिपाह को निर्देर्शित किया कि सिपाह पड़ाव से बस अड्डो ट्रकांे आदि को राजा साहब के पोखरे पर ले जाने का निर्देश दिया । सड़क के दोनो तरफ कोई वाहन नही खड़ा करेगा । यदि कोई खड़ा करेगा तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जुर्माना वसूला जायेगा । दिनांक 24 अगस्त को सिपाह से अतिक्रमण हटाओ अभियान जेसीस चैराहे की तरफ चलेगा। जिलाधिकारी ने नगर वासियों से अपील किया है कि वे अपना अतिक्रमण स्वंय हटा ले अन्यथा प्रशासन द्धारा हटाने पर जुर्माना भी वसूला जायेगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर राम जी सिंह यादव, नगर मजिस्ट्रेट राम नरेश पाठक, कोतवाल सीबी सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजय शुक्ला सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।