लायंस क्लब ने लगाया निःशुल्क जांच शिविर
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_461.html
जौनपुर। लायंस क्लब द्वारा नगर के मानिक चैक में स्थित एक निजी अस्पताल पर निःशुल्क अस्थमा, श्वांस रोग एवं ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन हुआ जहां कुल 88 रोगियों की जांच कर उन्हें परामर्श के साथ दवा भी दी गयी। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष सै. मो. मुस्तफा ने कहा कि अस्थमा आपके फेफड़ों में हवा लाने व ले जाने वाली नलियों को प्रभावित करता है। ये हवा नलियां सूज करके अति संवेदनशील हो जाती हैं और उत्तेजना पैदा करने वाली हर चीज से उनमें सख्त प्रतिक्रिया होती हैं। इसी को लेकर संस्था द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम गुरूवार को उक्त निजी चिकित्सालय पर प्रातः 11 से 1 बजे तक निशुःल्क जांच शिविर लगाकर लोगों को लाभान्वित किया जाता है। सिप्ला कम्पनी के विशेष सहयोग से आयोजित उक्त शिविर में मरीजों की जांच डा. एमएम वर्मा द्वारा की गयी। इस अवसर पर सचिव राधेरमण जायसवाल, महेन्द्रनाथ सेठ, रामकुमार साहू, राकेश जायसवाल, प्रवीन पाण्डेय, अश्वनी बैंकर सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।