.jpg)
जौनपुर। जौनपुर उद्योग व्यापार मण्डल नगर इकाई की बैठक शुक्रवार को नगर के जहांगीराबाद स्थित कार्यालय पर नगर अध्यक्ष राजनाथ गुप्ता की अध्यक्षता में हुई जहां खुलेआम व्यापारियों से हो रही लूटपाट व हत्या पर चिंता व्यक्त किया गया। साथ ही गुरूवार को एक प्रतिष्ठान के कर्मचारी के साथ सिकरारा क्षेत्र के लाला बाजार में अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर किये गये लूट के विरोध में पुलिस के खिलाफ निर्देश प्रस्ताव पारित हुआ। इस मौके पर उपस्थित व्यापारियों ने आरक्षी अधीक्षक से मांग किया कि जिले व नगर में हो रही व्यापारियों की घटना पर अंकुश लगाया जाय। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर बदमाश नहीं पकड़े गये तो व्यापार मण्डल सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा। बैठक में सुभाष अग्रहरि, महेन्द्र सोनकर, संतोष सोंथालिया, रामकुमार साहू, आशीष गुप्ता, सुरेन्द्र प्रधान, पारसनाथ गुप्ता, रविन्द्र अग्रहरि, राजेन्द्र अग्रहरि, इरफान अहमद मौजूद रहे।