थानाध्यक्ष खुटहन ने पत्रकार के साथ किया दुव्र्यवहार
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_459.html
जौनपुर। जनपद में तैनाती के दौरान पत्र-प्रतिनिधियों से हुई वार्ता के दौरान जहां एक तरफ नवागत आरक्षी अधीक्षक द्वारा मातहतों से कहा जाता है कि क्षेत्र की किसी भी प्रकार की सूचना के लिये मीडिया का सहयोग करें, वहीं जब थानेदार से किसी घटना के बारे में पूछा जाता है तो उनका जवाब दिल को ठेस पहुंचाने वाला होता है। इतना ही नहीं, जब किसी घटना/दुर्घटना के दौरान पत्रकार मौके पर पहुंचकर समाचार संकलन करता है तो वहां थानेदार, उपनिरीक्षक, सिपाहियों द्वारा उनके साथ दुव्र्यवहार किया जाता है। ऐसा ही एक वाक्या खुटहन चौराहा पर बीती शाम अवैध कब्जा के दौरान समाचार संकलन के लिये पहुंचे एक राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि के साथ थानाध्यक्ष खुटहन शिवानन्द यादव ने दुव्र्यवहार किया। इसको लेकर क्षेत्रीय पत्रकारों सहित जनपद के समस्त कलमकारों मंे आक्रोश व्याप्त है। पत्रकारों ने आरक्षी अधीक्षक का ध्यान इसकी ओर आकृष्ट कराया है।