
जौनपुर। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई की शुक्रवार को हुई बैठक में जिला नेतृत्व में चलाये जा रहे पोस्टकार्ड अभियान में सहयोग करके पुरानी पेंशन योजना लागू किये जाने की मांग की गयी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राममूरत यादव ने कहा कि प्रदेश इकाई द्वारा लिया गया यह निर्णय सराहनीय है। शिक्षकांे को पुरानी पेंशन नीति के आधार पर पेंशन मिलना चाहिये। 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने की मांग किये। अन्त में निर्णय लिया गया कि सभी पुरानी पेंशनविहीन शिक्षक 5 से 15 अगस्त के बीच प्रधानमंत्री जी को पुरानी पेंशन योजना लागू करने हेतु पोस्टकार्ड भेजेंगे। इस अवसर पर केके शुक्ला, शैलेन्द्र पाल, बृजेश यादव, शैलेन्द्र सिंह, बंसराज यादव, राकेश यादव सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।