विद्यालयों में कराया जाय विद्युती करण
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_40.html?m=0
जौनपुर। मण्डलायुक्त वाराणसी ने धर्मापुर विकासखण्ड के वर्ष 2012-13 का डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम मोहिद्दीनपुर का प्राथमिक विद्यालय पर चैपाल लगाकर विकास कार्यक्रमों की भौतिक सत्यापन किया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने विभागवार कराये गये कार्यों का मौके पर उपस्थित जनता से सही जानकारी प्राप्त किया तथा संबंधित अधिकारियों को अधूरे कार्यों को तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया। विद्यालय में विद्युत कनेक्शन प्रधानध्यापक कक्ष में था बच्चों के कक्षा में विद्युत कनेक्शन न होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सरकार तथा अवर अभियंता विद्युत को इस विद्यालय में तत्काल एवं अन्य विद्यालयों में 31 अगस्त 2014 तक विद्युत कनेक्शन कराने का निर्देश दिया। अवर अभियंता विद्युत द्वारा गांव में कराये गये विद्युत कनेकन तथा समय से विद्युत बिल जमा करने वाले लाभार्थी का नाम न बताने पर नाराजगी व्यक्त किया। जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी प्राथमिक विद्यालयों में वाणिज्यिक गैस कनेक्शन शीघ्र दिलायें।लो.नि.वि. की खराब सड़क एवं गांव में सीसीरोड बनवाने का निर्देश दिया। सभी प्रकार की पेंशन,छात्रवृत्ति, आपूर्ति विभाग द्वारा विभिन्न प्रार की योजनाओं में कोटेदार द्वारा जानकारी प्राप्त किया। गांव में चकबन्दी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा बड़ेलाल की वर्ष 2005 से मुदकमें के कारण वरासत न होने पर नाराजगी व्यक्त किया।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता जलनिगम वाराणसी अशोक कुमार श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता विद्युत ए0के0मिश्र, ए0डी0एम राधेश्याम,डी0डी0ओ0 तेजप्रताप मिश्र, पीडी एस0एन0चैधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर सर्वजीत शाही, उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता जलनिगम वाराणसी अशोक कुमार श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता विद्युत ए0के0मिश्र, ए0डी0एम राधेश्याम,डी0डी0ओ0 तेजप्रताप मिश्र, पीडी एस0एन0चैधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर सर्वजीत शाही, उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी