एसआइ समेत पांच पुलिस वालों की गिरफ्तारी का वारंट जारी

 जौनपुर : केराकत थाना क्षेत्र में 10 वर्ष पूर्व हुए दोहरा हत्याकांड में थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने गए लोगों पर फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने के आरोपी एसआइ समेत पांच पुलिस वालों की गिरफ्तारी का वारंट सीजेएम ने जारी करते हुए 30 अगस्त तिथि नियत किया है।
2 जून 2004 को केराकत कस्बा निवासी रविकांत गुप्ता व गोपाल साहू की हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिजन व अन्य लोग थाने पर लाश लेकर गए। वादी मनोज कुमार निवासी नालापार द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया। कहा कि घटना मेरे क्षेत्र में नहीं हुई। भीड़ नारेबाजी करने लगी। एसआई अरविंद सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, भगवानदीन दूबे, विनय कुमार, दिनेश कुमार व अन्य ने भीड़ पर फायरिंग किया जिससे विनोद, अंकित आदि घायल हो गए। डीएम के हस्तक्षेप से पुलिस वालों पर प्राथमिकी दर्ज हुई लेकिन विवेचक पुलिस ने साथियों को क्लीन चिट देते हुए फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में भेज दिया। तब कोर्ट ने परिवाद के रूप में गवाहों का बयान दर्ज किया तथा आरोपी पुलिस वालों को प्रथम दृष्ट्या दोषी पाते हुए धारा हत्या के प्रयास, बलवा में तलब किया। न आने पर उनकी गिरफ्तारी का आदेश हुआ।

Related

खबरें 6997663141393259768

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item