जौनपुर के नये बीएसए परमहंस यादव अब क्या ? होगा जगदीश का
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_38.html
उत्तर प्रदेश शासन ने आज 31 बीएसए अधिकारियों को ट्रान्सफर किया है इस प्रक्रिया में जौनपुर के नयें बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंस यादव को बनाया गया। हम आप को बता दे कि जौनपुर के बीएसए जगदीश शुक्ल को शासन ने निलंबित कर दिया था। उसके बाद जगदीश शुक्ल नें माननीय हाई कोर्ट को दरवाजा खटखटाया जिस पर कोर्ट उन्हे राहत देते हुए शासन को आदेश दिया कि जौनपुर के बीएसए का निलंबन वापस करने के आदेश दिया था। आज सरकार द्वारा यहां पर नये बीएसए की तैनाती करने से एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है।