बारिश के लिए पढ़ी गयी विशेष नमाज
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_345.html
जौनपुर। इस वर्ष बारिश औसत से कम होने कारण जिले में सूखा पढ़ने जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है। खेतो में धूल उड़ रही हैं और ताल तलैये सब खुद प्यासे हो गये है। ऐसी परिस्थित में जन जीवन बेहाल परेशान हैं। किसानों की सारी मेहनत की कमाई पानी के अभाव में सूख रही है।
इस आपात काल स्थिति से निजात पाने के लिए आज नगर के जामिया इमाम जाफर सादिक मदरसे में अपातकाल के समय में पढ़ी जाने वाली नमाज इस्तीसका पढ़ी गयी। कड़ाके की धूप में खुले आसमान के नीचे पढ़ी गयी नमाज में नमाजियों खुदा की बारगाह में मिन्नत किया गया कि मुझे पालने वाले मेरे पर्वत दिगार हमे इस आपदा से राहत देने के लिए पानी की बारिश कराइये जिससे खेतो में फसले उगे और हर जीव खुशहाल हो सके। यह विशष नमाज शिया धर्म गुरू मौलाना अहमद अब्बास ने पढ़ाई।
इस आपात काल स्थिति से निजात पाने के लिए आज नगर के जामिया इमाम जाफर सादिक मदरसे में अपातकाल के समय में पढ़ी जाने वाली नमाज इस्तीसका पढ़ी गयी। कड़ाके की धूप में खुले आसमान के नीचे पढ़ी गयी नमाज में नमाजियों खुदा की बारगाह में मिन्नत किया गया कि मुझे पालने वाले मेरे पर्वत दिगार हमे इस आपदा से राहत देने के लिए पानी की बारिश कराइये जिससे खेतो में फसले उगे और हर जीव खुशहाल हो सके। यह विशष नमाज शिया धर्म गुरू मौलाना अहमद अब्बास ने पढ़ाई।