बब्लू ने मोहम्मद गुलाम को दिखाया आसमान
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_33.html
जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर बहोरिकपुर गांव स्थित दक्षिणमुखी हनुमान
मन्दिर पर विराट दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के जनपदों से आए
पहलवानों ने दंगल में दाव आजमाए। आजमगढ़ के बब्लू पहलवान ने प्रतापगढ़ के
मोहम्मद गुलाम को आसमान दिखाया।
ग्रामवासियों के सहयोग से हर साल की तरह इस साल भी विराट दंगल आयोजित किया गया। जिसमें आजमगढ़, जौनपुर, प्रतापगढ़ से आए दर्जनों पहलवानों ने भाग लिया। रोमाचक कुश्ती मुकाबले में लाल साहब ने मंटू सरोज को चित किया, जबकि जंगीलाल ने मुकेश को धूल चटाया। स्थानीय पहलवान बब्लू ने जौनपुर के धर्मेन्द्र को पटखनी दिया। दंगल में रेफरी पहलवान विजय यादव रहे। रात्रि में इसी स्थल पर जवाबी बिरहा का मुकाबला हुआ। जिसमें इलाहाबाद से आई कलाकार सुमित्रा नन्दिनी और जौनपुर के रंगबहादुर एवं साथियों ने भाग लिया। कलाकारो ने विभिन्न धार्मिक पौराणिक प्रसंगो पर आधारित बिरहा प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आयोजक समिति के अजय शुक्ल, राजाराम यादव, सुरेन्द्र प्रसाद तिवारी, अयोध्या प्रसाद, अरविन्द पटेल आदि ने पहलावानों एवं कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। संचालन दिनेश त्रिपाठी ने किया।
ग्रामवासियों के सहयोग से हर साल की तरह इस साल भी विराट दंगल आयोजित किया गया। जिसमें आजमगढ़, जौनपुर, प्रतापगढ़ से आए दर्जनों पहलवानों ने भाग लिया। रोमाचक कुश्ती मुकाबले में लाल साहब ने मंटू सरोज को चित किया, जबकि जंगीलाल ने मुकेश को धूल चटाया। स्थानीय पहलवान बब्लू ने जौनपुर के धर्मेन्द्र को पटखनी दिया। दंगल में रेफरी पहलवान विजय यादव रहे। रात्रि में इसी स्थल पर जवाबी बिरहा का मुकाबला हुआ। जिसमें इलाहाबाद से आई कलाकार सुमित्रा नन्दिनी और जौनपुर के रंगबहादुर एवं साथियों ने भाग लिया। कलाकारो ने विभिन्न धार्मिक पौराणिक प्रसंगो पर आधारित बिरहा प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आयोजक समिति के अजय शुक्ल, राजाराम यादव, सुरेन्द्र प्रसाद तिवारी, अयोध्या प्रसाद, अरविन्द पटेल आदि ने पहलावानों एवं कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। संचालन दिनेश त्रिपाठी ने किया।