घोर विद्युत संकट पर नगर के प्रबुद्धजनों की बैठक
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_305.html
जौनपुर। नगर के रिजवी खां मोहल्ले में बुद्धिजीवी वर्ग की हुई बैठक में जबर्दस्त विद्युत संकट पर चर्चा करते हुये ज्योतिर्विद् डा. दिलीप सिंह ने कहा कि घोर गर्मी, प्रलयंकारी उमस एवं भयानक सूखा में भयानक बिजली कटौती किसी भी प्रकार से उचित नहीं है, क्योंकि न केवल सोने से जागने तक अपितु सोते समय भी विद्युत अपरिहार्य है। यहां तक कि जब तक पंखा नहीं घूमता, बच्चों को नींद तक नहीं आती है। इसके अलावा समाजसेविका पद्मा सिंह, प्रबंधक जनार्दन सिंह, पीओ हरिकेश मिश्र, अभियंता दिव्येन्दु सिंह, अधिवक्ता सुरेन्द्र प्रजापति सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि यदि तत्काल विद्युत आपूर्ति सुधारी न गयी तो जनाक्रोश कभी भी फूट सकता है। अन्त में वक्ताओं ने कहा कि बिजली चोरी, भ्रष्टाचार, घूसखोरी आदि दुव्र्यवस्थाएं रोकी जायं तभी सबको बिजली अबाध रूप से मिल सकेगी। इस अवसर पर डा. सुशील, इं. राजेश सिंह, सलीम, सईद, अलका, शिप्रा, अशोक उपाध्याय, विपिन मौर्या, मैनजर, डा. एमएल मौर्या सहित अन्य उपस्थित रहे।