अपात्रों की भर्ती किये जाने पर अस्थाई कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_3.html
जफराबाद। यूनियन बैंक आफ इण्डिया के प्रमुख द्वारा बुधवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की चयन सूची जारी किये जाने के बाद सूची में अपात्रों का चयन किये जाने के कारण बैंक में कई वर्षो से कार्य कर रहे अस्थाई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने जमकर हंगामा मचाया और विरोध प्रदर्शन करते हुए जारी चयन सूची को तत्काल निरस्त कर पूर्व से कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों का समायोजन किये जाने की मांग की। उक्त बैंक में कई वर्षो से कार्यरत अस्थाई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री, महाप्रबन्धक यू0बी0आई0 मुम्बई को प्रेषित शिकायती पत्र में बताया है कि बैंक प्रमुख द्वारा माह मई 2014 में एक छोटे से अखबार में 60 हाउसकीपर/सहप्यून की भती का विज्ञापन निकालकर पिछले सप्ताह गुपचुप तरीके से भारी धन उगाही करके रिक्त 60 पदों में से मात्र 10-12 पूर्व से कार्य अस्थाई कर्मचारियों की भर्ती करे शेष पदों पर अपात्रों की भर्ती कर दी गयी, जबकि उक्त समाचार पत्र के विज्ञापन के अनुसार बैंक में पूर्व में कार्यरत अस्थाई सफाई कर्मचारियों को बैंक के एक समझौते के तहत छूट देकर समायोजन किया जाना था परन्तु ऐसा नहीं किया गया जिससे कई वर्षो से कार्यरत सभी अस्थाई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सड़क पर आ गये हैं। पन्नालाल गुप्ता, सर्वेश कुमार, अजय कुमार, विजय कुमार, राजकुमार, गुड्डू, रमाशंकर, सुखराम, दिनेश कुमार, सुजीत मौर्य, दिनेश मौर्य, सुनील कुमार, जावेद हुसैन, मो0 समजद, ऋषि राय, दीपक यादव, विनय कुमार, अजय कुमार, रामलाल, रामप्रवेश यादव, दयाराम, रामअजोर, जावेद आदि ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री उ0प्र0, महाप्रबन्धक यू0बी0आई0 मुम्बई से तत्काल जारी चयन सूची को निरस्त कर पूर्व से कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों का समायोजन किये जाने की मांग की है अन्यथा की स्थिति में हाईकोर्ट की शरण लेने की चेतावनी दी है।