पुलिस ने उठवाई चिता से लाश
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_270.html
जौनपुर: लाइन बाजार पुलिस ने रविवार की रात रामघाट पर जलाने के लिए
चिता पर रखी महिला की लाश उठवा लिया। मौत को संदिग्ध मान पुलिस ने शव को
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बरसठी थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव निवासी शीला देवी (36) पत्नी राज बहादुर यादव की रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई। परिजन आस-पास यह बताते हुए उसे जौनपुर ले गए कि अभी सांस चल रही है, जिला अस्पताल ले जा रहे हैं। बिना किसी को बताए रामघाट पर लाश लेकर अंतिम संस्कार के लिए पहुंच गए। वहां सारी तैयारी पूर्ण होकर लाश चिता पर रखकर जलाने की तैयारी चल रही थी। बेटी की मौत की सूचना और क्रियाकर्म की बात किसी ने बक्शा थाना क्षेत्र के खरौना गांव के उसके पिता राजेंद्र को बताया। उन्होंने तत्काल बरसठी पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लाइन बाजार पुलिस से संपर्क किया जहां थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तो लाश चिता पर रखकर जलाने की तैयारी हो रही थी। वे सबको लाश सहित थाने लाए। बाद में बरसठी पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में ले लिया।
बरसठी थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव निवासी शीला देवी (36) पत्नी राज बहादुर यादव की रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई। परिजन आस-पास यह बताते हुए उसे जौनपुर ले गए कि अभी सांस चल रही है, जिला अस्पताल ले जा रहे हैं। बिना किसी को बताए रामघाट पर लाश लेकर अंतिम संस्कार के लिए पहुंच गए। वहां सारी तैयारी पूर्ण होकर लाश चिता पर रखकर जलाने की तैयारी चल रही थी। बेटी की मौत की सूचना और क्रियाकर्म की बात किसी ने बक्शा थाना क्षेत्र के खरौना गांव के उसके पिता राजेंद्र को बताया। उन्होंने तत्काल बरसठी पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लाइन बाजार पुलिस से संपर्क किया जहां थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तो लाश चिता पर रखकर जलाने की तैयारी हो रही थी। वे सबको लाश सहित थाने लाए। बाद में बरसठी पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में ले लिया।