शिवालयों में गूंजे जयघोष तो नाग देवताओं को पिलाया गया दूध

  जौनपुर। हिन्दू धर्म के पवित्र मास सावन के शुक्ल पक्ष की 5वीं तिथि पर पड़ने वाले नागपंचमी पर शुक्रवार को शिवालयों में भक्तों ने पूजा-पाठ किया। इस दौरान भक्तों ने दुग्धाभिषेक किया जिसके बाद नाग देवताओं को दूध पिलाया। जगह-जगह मेले का आयोजन हुआ जहां मदारियांे द्वारा सांप का प्रदर्शन दिखाकर दर्शन कराने के साथ बच्चों को आनन्द की अनुभूति कराया। इसके साथ जगह-जगह भण्डारे का आयोजन हुआ जहां सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। जनपद के साईंनाथ मंदिर शम्भूगंज, बेलवाई मंदिर, करशूलनाथ मंदिर, गौरीशंकर धाम सुजानगंज, त्रिलोचन महादेव के अलावा जिला मुख्यालय पर पांचों शिवाला, गोपी घाट, गोमतेश्वर महादेव, संकट मोचन मंदिर, लाइन बाजार, नखास, रूहट्टा, पालिटेक्निक, सिपाह सहित अन्य जगहों के शिवालयों में भक्तों का रेला उमड़ा जहां पूजन-अर्चन करने के साथ ही नाग देवताओं को लावा-दूध पिलाया गया। वहीं दूसरी ओर घरों में महिलाओं द्वारा पकवान बनाया गया जहां बच्चों ने खूब आनन्द उठाया। इस पर्व पर शिवभक्तों ने बेल पत्र, माला, फूल, मिष्ठान, रोरी, रक्षा, दूध, दही, लावा आदि से विधिवत् पूजा-अर्चन किया।

Related

खबरें 2243461208209403358

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item