नौजवान छात्रों ने विसर्जन घाट पर किया श्रमदान

जौनपुर। नौजवान छात्र कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने रविवार को नगर के नखास स्थित विसर्जन घाट सहित वहीं पर स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर में श्रमदान किया। जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्र के नेतृत्व में यह स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक चला। इस मौके पर श्री मिश्र ने कहा कि संगठन द्वारा महीने में दो बार नगर के प्रमुख स्थानों पर साफ-सफाई का कार्यक्रम किया जायेगा। इसी क्रम में राज कालेज के छात्र नेता शिवशंकर मिश्र व संदीप मौर्य ने संयुक्त रूप से कहा कि राष्ट्रहितों के संघर्ष के लिये सभी युवाओं को एकजुट होने की जरूरत है जिससे पर्यावरण प्रदूषण से जनता को मुक्ति मिले और एक स्वच्छ समाज का निर्माण हो। इन कार्यों को देखते हुये मंदिर के पुजारी स्वामी राम निरंजन ने कहा कि यदि इन छात्रों का शासन-प्रशासन द्वारा उत्साहवर्धन किया जाय तो ये समाज के कल्याण हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। श्रमदान कार्यक्रम में आशीष यादव, अंकित शुक्ल, दीपक, प्रीतेश, लकी अग्रहरि, जनार्दन मिश्र, विवेक मिश्र के अलावा समिति के तमाम पदाधिकारी सहित नौजवान छात्र मौजूद रहे।

Related

खबरें 8174581204967526148

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item