एनसीसी का प्रशिक्षण शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न

 जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज में 98 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया जहां मुख्य अतिथि वाराणसी ग्रुप बी के कमाण्डर कैप्टन एके मिश्र व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी सुहास एलवाई, आरक्षी अधीक्षक पवन कुमार सहित अन्य रहे। इस मौके पर मंचासीन अतिथियों ने प्रशिक्षण एवं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये कैडेटों को सम्मानित किया। इसी क्रम में कैडेटों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसके बाद मां सरस्वती वंदना, समूह नृत्य, कजरी सहित अन्य कार्यक्रम हुये। इस दौरान आरक्षी अधीक्षक श्री कुमार ने महान गायक मोहम्मद रफी के गीत ‘तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा’ गीत गाकर कैडेटों को प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी श्री एलवाई ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुये इस शिविर की सराहना किया। अन्त में जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक सहित ग्रुप कैप्टन की पत्नी सुनीता मिश्र द्वारा कैडेटों को सम्मानित किया गया। अन्त में कैम्प कमाण्डेंट कर्नल ओपी मिश्र ने चैम्पियन कम्पनी को ट्राफी प्रदान किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, कैम्प एडजुटेंट मेजर पीपी सिंह, मेजर रमेशमणि त्रिपाठी, कैप्टन रजनीश सिंह, कैप्टन आरपी सिंह सहित तमाम एनसीसी अधिकारी, रक्षाकर्मी, सिविल स्टाफ, कैडेट के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

Related

खबरें 1345378335649501802

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item