
जौनपुर। 98 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा नगर के टीडीपीजी कालेज में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को नगर पालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष दिनेश टण्डन के साथ कैडेटों ने पौधरोपण किया जहां सर्वप्रथम कैम्प कमाण्डेंट कर्नल ओपी मिश्र ने एनसीसी कैडेटों को पर्यावरण के बारे में विस्तार से बताते हुये शुद्ध पर्यावरण से जीवन को मिलने वाले वरदान स्वरूप स्वास्थ्य के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि एक पुत्र और एक वृक्ष हजार के महत्व के बारे में बच्चों को समझाया। उन्होंने बताया कि टीडी इण्टर कालेज की व्यायामशाला मैदान, इण्टर कालेज के क्रीड़ांगन में पौधों को रोपित करने का कार्य लगभग 300 कैडेटों ने किया। इस मौके पर श्री टण्डन ने पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह, एनसीसी आफिसर फस्र्ट आफिसर रमेश सिंह, मेजर पीपी सिंह, कैप्टन आरपी सिंह, सूबेदार मेजर डीएस सिकरवार, नायब सूबेदार केआर शौरी, पीआई स्टाफ सहित कैडेट्स उपस्थित रहे।