श्री बाला जी सरकार की नगर में निकली भव्य शोभायात्रा

जौनपुर। श्री मेंहदीपुर बाला जी सेवा समिति के तत्वावधान में श्री बाला जी सरकार हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा नगर के नखास स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर से निकली जो नगर भ्रमण करते हुये चैरा माता मंदिर ओलन्दगंज में पूजन-अर्चन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शोभायात्रा का शुभारम्भ समिति के संस्थापक संदीप मोदनवाल द्वारा नारियल फोड़ करके एवं पूजन आरती करके किया गया। तत्पश्चात् संरक्षक शम्भूनाथ गुप्ता, सुशील वर्मा एडवोकेट, प्रेमचन्द्र मोदनवाल, आत्मा सेठ द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट, बैण्ड-बाजा सहित आकर्षक झांकी रही जिसमें शामिल हनुमान जी की पालकी व प्रतिमूर्ति तो आकर्षण का केन्द्र बना रहा। सैकड़ों की संख्या में भक्तजन केसरिया झण्डा हाथों में लेकर जयकारा लगाते हुये चल रहे थे। श्रद्धालुओं द्वारा अनेक स्थानों पर संकट से मुक्ति दिलाने व ऊपरी बाधाओं को दूर करने के लिये मन्नत मांगते हुये प्रसाद चढ़ाया गया। शोभायात्रा को सफल बनाने में हेमंत श्रीवास्तव, संजय मोदनवाल, त्रिलोकी मोदनवाल, मल्लू गुप्ता, मनीष चैरसिया आदि का सहयोग सराहनीय रहा। अन्त में संस्थापक संदीप मोदनवाल ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में समाजसेवी विनोद पाण्डेय के नेतृत्व में नगर के जेसीज चैराहे के पास स्थित संकट मोचन मंदिर से हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। मंदिर से निकली शोभायात्रा भ्रमण करते हुये पुनः मंदिर पहुंची। इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

खबरें 3996862140034039084

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item