जनसमस्याओं को लेकर ईओ से मिला जौनपुर संघर्ष मोर्चा
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_21.html
जौनपुर। जौनपुर संघर्ष मोर्च का एक प्रतिनिधिमण्डल नगर की विभिन्न जनसमस्याओं के संदर्भ में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी से मिलकर उन्हें मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा। पत्रक के अनुसार जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु एक शिकायती प्रकोष्ठ की स्थापना की जाय। पालिका द्वारा प्रदत्त सभी प्रमाण-पत्रों सहित अभिलेखों, टेण्डर, शुल्क जमा आदि को आनलाइन किया जाय। बिजली बचत हेतु नगर में स्ट्रीट लाइटों को एलईडी में परिवर्तित किया जाय। पेपर स्विच लगाकर सभी स्ट्रीट लाइटों को दिन में बंद रखा जाय। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ‘नो वेंडिग जोन’ एवं ‘वेंडिग जोन’ का निर्माण किया जाय। सड़कों व गलियों से अतिक्रमण हटाया जाय। अतिक्रमण करने वालों पर दण्ड शुल्क लगाया जाय। किले के पास पालिका के जमीन पर पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाय। सड़कों के बीच कूड़ा डम्प न बनाया जाय। साथ ही सड़कों पर बह रहे पानी रोकें जायं। नगर के कूड़ा निस्तारण हेतु आधुनिक कूड़ा निस्तारण केन्द्र का निर्माण किया जाय। नगर में हो रहे इण्टरलाकिंग कार्यों व गलियों के निर्माण की आयु निर्धारित की जाय। साथ ही जो निर्माण 2 वर्ष के अंदर टूटे हैं, उनके निर्माणकर्ता से रिकवरी की जाय। नगर में नियमित सफाई प्रक्रिया अपनायी जाय। कूड़ा उठाने के बाद सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाय। प्रतिनिधिमण्डल में आरिफ खान, आकिल जौनपुरी, गोविन्द लाल गुप्ता, सूर्य नारायण सिंह, नेहाल अहमद, रवि अव्वल, सतवंत सिंह एडवोकेट, संतोष मौर्य, इफ्तेखार, गुड्डू, राजकुमार राजू, अनवर, पल्लू, वीरेन्द्र गुप्ता, संदीप सिन्हा सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।