शीतला धाम सहित अन्य देवस्थलों पर हुई भक्ति एलबम की शूटिंग
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_204.html
पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध भजन गायक रविन्द्र सिंह ‘ज्योति’ ने अपनी आवाज के जादू का बिखेरा जलवा
जौनपुर। आगामी शारदीय नवरात्रि के मद्देनजर भक्ति एलबम की शूटिंग पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चैकियां धाम सहित नगर के तमाम धार्मिक स्थलों पर हुई जिसका शुभारम्भ नगर के नखास स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर में नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन एवं डिप्टी कलेक्टर रितु सुहास ने संयुक्त रूप से किया। बेव कम्पनी के बैनर तले रिलीज होने वाली इस वीडियो एलबम में पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध भजन गायक रवीन्द्र सिंह ज्योति ने अपनी आवाज की जादू खूब जमकर बिखेरा जहां सह गायिका पारूल नन्दा ने भी अपनी प्रस्तुति की। नौ गीतों के इस एलबम में मनोज मतलबी, जेडी बहादुर, मृत्युंजय सिंह सिप्पी ने सभी गीत लिखे हैं जिसमें कोरियोग्राफर की भूमिका सलमान शेख सहित फे्रंडस डांस ग्रुप के बच्चों ने बखूबी निभायी। म्यूजिक डायरेक्टर पप्पू जी रहे जबकि वीडियो डायरेक्टर की भूमिका एसके सिंह वर्षा फिल्म प्रोडक्शन वाराणसी ने निभायी। वहीं जनपद के नवोदित कलाकार आशीष माली की एक्टिंग की तारीफ उपस्थित सभी लोगों ने मुक्त कण्ठ से किया। इस अवसर पर समाजसेवी शशांक सिंह रानू, कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह, महेन्द्रदेव विक्रम, संजय सिंह, चन्द्रशेखर जायसवाल, सोमेश्वर केसरवानी, शीतला प्रसाद तिवारी, अनिल अस्थाना, रमन श्रीवास्तव, केके जायसवाल, शैलेन्द्र विक्रम सिंह, सुशील वर्मा एडवोकेट, छोटे लाल माली, रमेश श्रीवास्तव, गोलू, पप्पू माली सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जौनपुर। आगामी शारदीय नवरात्रि के मद्देनजर भक्ति एलबम की शूटिंग पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चैकियां धाम सहित नगर के तमाम धार्मिक स्थलों पर हुई जिसका शुभारम्भ नगर के नखास स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर में नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन एवं डिप्टी कलेक्टर रितु सुहास ने संयुक्त रूप से किया। बेव कम्पनी के बैनर तले रिलीज होने वाली इस वीडियो एलबम में पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध भजन गायक रवीन्द्र सिंह ज्योति ने अपनी आवाज की जादू खूब जमकर बिखेरा जहां सह गायिका पारूल नन्दा ने भी अपनी प्रस्तुति की। नौ गीतों के इस एलबम में मनोज मतलबी, जेडी बहादुर, मृत्युंजय सिंह सिप्पी ने सभी गीत लिखे हैं जिसमें कोरियोग्राफर की भूमिका सलमान शेख सहित फे्रंडस डांस ग्रुप के बच्चों ने बखूबी निभायी। म्यूजिक डायरेक्टर पप्पू जी रहे जबकि वीडियो डायरेक्टर की भूमिका एसके सिंह वर्षा फिल्म प्रोडक्शन वाराणसी ने निभायी। वहीं जनपद के नवोदित कलाकार आशीष माली की एक्टिंग की तारीफ उपस्थित सभी लोगों ने मुक्त कण्ठ से किया। इस अवसर पर समाजसेवी शशांक सिंह रानू, कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह, महेन्द्रदेव विक्रम, संजय सिंह, चन्द्रशेखर जायसवाल, सोमेश्वर केसरवानी, शीतला प्रसाद तिवारी, अनिल अस्थाना, रमन श्रीवास्तव, केके जायसवाल, शैलेन्द्र विक्रम सिंह, सुशील वर्मा एडवोकेट, छोटे लाल माली, रमेश श्रीवास्तव, गोलू, पप्पू माली सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।