विवाहिता ने फांसी लगाकर दी अपनी जान
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_197.html
जफराबाद(जौनपुर)। पारिवारिक मामले को लेकर पति से झगड़ा होने पर जफराबाद थानाक्षेत्र के पौना गांव में 32 वर्ष एक विवाहिता ने बीती रात्रि साड़ी से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी उसके पति व परिजनों तब हुई जब उसका पति रात में कुछ आवश्यक कार्य से घर में गया। सुबह सूचना पर पहुॅची जफराबाद पुलिस ने परिजनों से तत्संबंधी पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासनी संगीता यादव उम्र 32 वर्ष का बुधवार को अपने पति आद्या प्रसाद से पारिवारिक मामले को लेकर झगड़ा हो गया। बताया जाता है कि रात्रि में जब सभी परिजन सो गये तो संगीता ने घर में ही अपनी साडी से फांसी का फंदा बनाया और गले में डालकर करकट में लगे राड से झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी संगीता के पति आद्या प्रसाद एवं परिजनों को तब हुई जब मध्य रात्रि के बाद उसका पति कुछ आवश्यक कार्य से घर में गया। घर में घुसने के बाद उसने अपनी पत्नी संगीता को मृत अवस्था में फांसी पर झूलते हुए पाया। इसके बाद उक्त घटना की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गयी और मौके पर पहुॅचे लोग जितनी मुॅह उतनी बाते करने लगे। गुरूवार को सुबह सूचना पर पहुचे दिनेश चन्द मिश्र, थानाध्यक्ष जफराबाद ने मृतका के पति, बच्चो, परिजनों तथा ग्रामीणों से तत्संबंधी पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासनी संगीता यादव उम्र 32 वर्ष का बुधवार को अपने पति आद्या प्रसाद से पारिवारिक मामले को लेकर झगड़ा हो गया। बताया जाता है कि रात्रि में जब सभी परिजन सो गये तो संगीता ने घर में ही अपनी साडी से फांसी का फंदा बनाया और गले में डालकर करकट में लगे राड से झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी संगीता के पति आद्या प्रसाद एवं परिजनों को तब हुई जब मध्य रात्रि के बाद उसका पति कुछ आवश्यक कार्य से घर में गया। घर में घुसने के बाद उसने अपनी पत्नी संगीता को मृत अवस्था में फांसी पर झूलते हुए पाया। इसके बाद उक्त घटना की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गयी और मौके पर पहुॅचे लोग जितनी मुॅह उतनी बाते करने लगे। गुरूवार को सुबह सूचना पर पहुचे दिनेश चन्द मिश्र, थानाध्यक्ष जफराबाद ने मृतका के पति, बच्चो, परिजनों तथा ग्रामीणों से तत्संबंधी पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।