एसपी के आदेश पर दुकानों पर जबर्दस्ती लगाये गये ताले खुले
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_193.html
खुटहन में कब्जा करने आये चन्द्रकेश को पुलिस ने किया पाबंद
जौनपुर। खुटहन चैराहे की दुकानों पर अवैध ढंग से कब्जा करने एवं जान से मारने की धमकी को आरक्षी अधीक्षक ने गम्भीरता से लिया जिसकापरिणाम रहा कि उन्होंने दुकानों के ताले खुलवाने, सामने रखे गिट्टी आदि हटावाने के साथ जबर्दस्ती कब्जा करने आये विपक्षी को पाबंद करने के लिये थानाध्यक्ष को निर्देश दिया। इस पर थानेदार ने अक्षरशः पालन भी किया। मालूम हो कि खुटहन थाना क्षेत्र के कोकना गांव निवासी ब्रजेश उपाध्याय के पिता स्व. तारूणीकांत उपाध्याय सहित भाइयों ने चैराहे पर 50 वर्ष पहले 3 दुकान, 1 स्टोर रूम व 1 सीढ़ी का निर्माण कराकर उसका उपयोग करते चले आ रहे हैं। इसी बीच चन्द्रकेश यादव निवासी खोभरिया- पिलकिछा थाना खुटहन ने अवैध ढंग से बैनामा कराकर दबंगई के बल पर कब्जा करने की कोशिश किये तो तत्कालीन थानाध्यक्ष ने जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी शाहगंज के आदेश पर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। इसका मामला दीवानी न्यायालय में भी विचाराधीन है। इधर बीती शाम चन्द्रकेश अपने सैकड़ों दबंग साथियों के साथ लाठी-डण्डे सहित असलहों से लैस होकर चैराहे पर पहुंचे और बृजेश के सीने पर लाइसंेसी असलहा सटाकर दुकान के बाहर खींच लिये। इतना ही नहीं, जबर्दस्ती दुकान में ताला बंद करने के साथ दुकान की चाभी, लैपटाप आदि भी छीन लिये। आरोप है कि विपक्षी द्वारा उक्त भवन में रह रहे किरायेदार सत्य नरायन व प्रेम चन्द्र गुप्ता की दुकान में भी ताला लगा दिया। इस घटना से जहां क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी, वहीं क्षेत्रीय लोगों सहित परिवार के लोगों में दहशत फैल गयी। इसी को लेकर बुधवार को आरक्षी अधीक्षक से पीडि़त परिवार मिला जिसको गम्भीरता से लेते हुये उन्होंने उपरोक्त आदेश दिया। समाचार लिखे जाने तक थानाध्यक्ष ने दुकानों पर लगे ताले खुलवाने के साथ ही विपक्षी चन्द्रकेश यादव को पाबंद कर दिया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक दुकानों के सामने रखे गये गिट्टी आदि नहीं हटाये गये थे।
जौनपुर। खुटहन चैराहे की दुकानों पर अवैध ढंग से कब्जा करने एवं जान से मारने की धमकी को आरक्षी अधीक्षक ने गम्भीरता से लिया जिसकापरिणाम रहा कि उन्होंने दुकानों के ताले खुलवाने, सामने रखे गिट्टी आदि हटावाने के साथ जबर्दस्ती कब्जा करने आये विपक्षी को पाबंद करने के लिये थानाध्यक्ष को निर्देश दिया। इस पर थानेदार ने अक्षरशः पालन भी किया। मालूम हो कि खुटहन थाना क्षेत्र के कोकना गांव निवासी ब्रजेश उपाध्याय के पिता स्व. तारूणीकांत उपाध्याय सहित भाइयों ने चैराहे पर 50 वर्ष पहले 3 दुकान, 1 स्टोर रूम व 1 सीढ़ी का निर्माण कराकर उसका उपयोग करते चले आ रहे हैं। इसी बीच चन्द्रकेश यादव निवासी खोभरिया- पिलकिछा थाना खुटहन ने अवैध ढंग से बैनामा कराकर दबंगई के बल पर कब्जा करने की कोशिश किये तो तत्कालीन थानाध्यक्ष ने जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी शाहगंज के आदेश पर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। इसका मामला दीवानी न्यायालय में भी विचाराधीन है। इधर बीती शाम चन्द्रकेश अपने सैकड़ों दबंग साथियों के साथ लाठी-डण्डे सहित असलहों से लैस होकर चैराहे पर पहुंचे और बृजेश के सीने पर लाइसंेसी असलहा सटाकर दुकान के बाहर खींच लिये। इतना ही नहीं, जबर्दस्ती दुकान में ताला बंद करने के साथ दुकान की चाभी, लैपटाप आदि भी छीन लिये। आरोप है कि विपक्षी द्वारा उक्त भवन में रह रहे किरायेदार सत्य नरायन व प्रेम चन्द्र गुप्ता की दुकान में भी ताला लगा दिया। इस घटना से जहां क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी, वहीं क्षेत्रीय लोगों सहित परिवार के लोगों में दहशत फैल गयी। इसी को लेकर बुधवार को आरक्षी अधीक्षक से पीडि़त परिवार मिला जिसको गम्भीरता से लेते हुये उन्होंने उपरोक्त आदेश दिया। समाचार लिखे जाने तक थानाध्यक्ष ने दुकानों पर लगे ताले खुलवाने के साथ ही विपक्षी चन्द्रकेश यादव को पाबंद कर दिया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक दुकानों के सामने रखे गये गिट्टी आदि नहीं हटाये गये थे।