झूठे वादे व अहंकार का भविष्य लम्बा नहीं हो सकताः इन्द्रभुवन
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_191.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव इन्द्रभुवन सिंह ने कहा कि देश में हुये विधानसभा उपचुनाव ने यह साबित कर दिया कि झूठे वादे और अहंकार का भविष्य लम्बा नहीं हो सकता है। जिन मुद्दों के सहारे कांग्रेस व यूपीए सरकार को बदनाम करने की साजिश करके, भ्रम व अविश्वास के वातावरण का निर्माण करके जनता के साथ झूठे वादे करके केन्द्र में सरकार बनी, उनकी भी असलियत सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से स्पष्ट हो गया। श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 1993 में लोगों ने कोल ब्लाक का आवंटन प्रक्रिया चला था, उसी के क्रम में यूपीए सरकार ने भी प्रक्रिया पूरी की थी। केवल सीएसी के अनुमानतः राजस्व घाटे को घोटाले की परिभाषा देकर और अच्छे दिन का स्वप्न दिखाकर जनता को छलने वाली सरकार को जनता कभी भी माफ नहीं करेगी। अन्त में उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब देश में विश्वास का संकट पैदा किया गया, देश को आर्थिक, राजनैतिक व सामाजिक नुकसान भुगतना पड़ा जिसकी भरपाई अब तक नहीं हो पायी।