आज जेसिज चौराहे से ओलन्दगंज तरफ बुल्डोजर न चलना बना चर्चा का विषय

 जौनपुर नगर में चल रहा अतिक्रमण हटाओं अभियान में जमकर भेदभाव किया जा रहा है कमजोरो का पूरा मकान पल भर में जमींदोज कर दिया जा रहा है और रसुखदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण पर बुल्डोजर क्या अधिकारियों की आंखे उधर नही जा रही है। मंगलवार को सिपाह बलुआघाट होते हुए जेसिज चौराहे तक दर्जनो मकानों दुकानो को तोड़ा गया था।
आज जेसिज चौराहे से ओलन्दगंज की तरफ यह अभियान चलना था। लेकिन नगर पालिका का बुल्डोजर इस रोड पर न जाकर सीधें बदलापुर पड़ाव की तरफ घुम गया। जहागीराबाद से लेकर बदलापुर पड़ाव तक दर्जनों दुकान मकान ध्वस्त कर दिया गया। हलांकि यह अभियान पूरे नगर में चलना है अपनी सुविधा के अनुसार इस अभियान में लगे अधिकारी कर्मचारी अपना वर्क कर रहे है। लेकिन आज ओलन्दगंज की तरफ से बुल्डोजर न मुड़कर बदलापुर पड़ाव की तरफ चले जाने के कारण सवालिया निशान लगना शुरू हो गया है। चैकी चौराहे पर  आम चर्चा शुरू हो गयी है कुछ लोग दबी जुबां तो कुछ लोग खुलकर बोलने लगे है कि उस रोड पर सूबे के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव समेत कई लोगों का मकान है और इन सभी लोगो द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है। लोग यह भी कहने लगे है कि इधर एक दो वर्षो में सबसे अधिक जाम तो मंत्री जी के सामने से लेकर जेसिज चौराहे तक लग रहा है। अभियान में लगे अधिकारियों से इस मामले पर बात करने की कोशिश किया गया तो किसी ने इस मुद्दे पर बात नही किया बस इतना ही कहा कि हम लोगो से जो ऊपर से आदेश मिलता है उसी के अनुसार कार्य करते है।

Related

खबरें 6640234169406747085

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item