उसर सुधार परियोजना के ग्रामसभा चैकी कला में यूरिया वितरित

जौनपुर। उधर सुधार परियोजना द्वारा चयनित ग्रामसभा चैकी कला के कुल 192 लाभार्थियों को सोमवार को खरीफ टाप यूरिया का वितरण स्थानीय ग्राम पंचायत भवन पर किया गया। पुरूष मोटीवेटर विश्वनाथ ने बताया कि उसर ग्राम का चयन आरएसी नक्शा 60 प्रतिशत सी क्लास टोटल उसर जिसमें कोई फसल न हो, बी. श्रेणी 25 प्रतिशत धान की फसल उपज संतोषजनक नहीं होता, उसका चयन किया जाता है। सबसे पहले लाभार्थी को जिप्सन देते हैं जिसके एक सप्ताह डीएपी खाद व बीज नर्सरी तैयार करने के लिये दिया गया था। फिर आज जोनल अधिकारी नवीन चतुर्वेदी, डिप्टी मैनेजर अमरनाथ, जनपदीय नोडल अधिकारी संतोष वर्मा, पुरूष मोटीवेटर विश्वनाथ यादव, महिला मोटीवेटर पूनम सिंह, क्रियान्वयन बनवारी, ग्राम प्रधान रणजीत यादव सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Related

खबरें 3995352757070770205

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item