एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर भाग निकले पशु तस्कर
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_145.html
जौनपुर जिले की सरपहा थाने की पुलिस नें सोमवार की भोर में वध के लिए पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे 11 मवेशियों को पशु तरस्कारो के चंगुल से मुक्त करा लिया है लेकिन एक बार फिर पशु तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।
आज भोर में थानाध्यक्ष सरपतहां को मुखबिर से सूचना मिली कि पिपरौल मोड़ के पास वध हेतु पशुओं से लदी एक पिकअप जिसका नं0 यूपी 62 टी 3894 गुजरेगी जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मौके की घेराबन्दी की गयी। करीब 3.30 बजे एक पिकप आती दिखाई पड़ी जिसे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया लेकिन वो तेज गति से पिकप लेकर भागा, पुलिस द्वारा पीछा करने पर चालक पिकप को छोड़कर भाग गया। पिकप की तलाशी लेने पर उसमें कुल 9 गाय, एक बछिया, एक बछड़ा कुल 11 पशुओं को बरामद किया गया। थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 358/14, धारा 3/5क/8 गोवध अधिनि0 व 11 पशु कु्ररता अधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया।
आज भोर में थानाध्यक्ष सरपतहां को मुखबिर से सूचना मिली कि पिपरौल मोड़ के पास वध हेतु पशुओं से लदी एक पिकअप जिसका नं0 यूपी 62 टी 3894 गुजरेगी जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मौके की घेराबन्दी की गयी। करीब 3.30 बजे एक पिकप आती दिखाई पड़ी जिसे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया लेकिन वो तेज गति से पिकप लेकर भागा, पुलिस द्वारा पीछा करने पर चालक पिकप को छोड़कर भाग गया। पिकप की तलाशी लेने पर उसमें कुल 9 गाय, एक बछिया, एक बछड़ा कुल 11 पशुओं को बरामद किया गया। थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 358/14, धारा 3/5क/8 गोवध अधिनि0 व 11 पशु कु्ररता अधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया।