स्थगनादेश के बावजूद भी विपक्षी करा रहा है निर्माण कार्य
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_13.html?m=0
जौनपुर। मडि़याहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के सैऊर गांव निवासी संदीप उपाध्याय ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। दिये गये पत्रक के अनुसार उसके बड़े पिता ब्रह्मदेव से मौरूसी आराजी के बाबत तहसील में उपजिलाधिकारी के न्यायालय में धारा 176 भू.रा.अधि. ब्रह्मदेव बनाम संदीप बंटवारा का मुकदमा चल रहा है तथा इसमें न्यायालय द्वारा स्थगनादेश पारित है लेकिन उसके बड़े पिता ने स्थगनादेश के बावजूद उक्त आराजी पर जबरी कब्जा करके निर्माण कार्य कर रहे हैं। वहीं जब प्रार्थी अपनी जमीन पर निर्माण करना चाहता है तो वह दबाव बनाकर रोकवा दे रहे हैं। इतना ही नहीं, वह जौनपुर-मिर्जा मार्ग पर स्थित कटघर में स्थित जमीन को भी कब्जा कर रहे हैं। प्रार्थी ने आरक्षी अधीक्षक महोदय से विपक्षी के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ ही न्याय की गुहार लगायी है।