जगह-जगह आयोजित दंगल में पहलवानों ने की जोर आजमाइश

जौनपुर। नागपंचमी पर जगह-जगह कुश्ती-दंगल का आयोजन हुआ जहां से एक बढ़कर एक पहलवानों ने एक-दूसरे को पटखनी दिया जिसका उपस्थित लोगों ने आनन्द लिया। ग्रामीणांचलों में देखा गया कि महिलाओं व बच्चों ने झूला आदि का भी आनन्द उठाया। जेसीआई द्वारा मां अचला देवी अखाड़ा परिसर में कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ जहां जनपद के ग्रामीणांचलों से आये पहलवानों ने अपने दावों का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने कहा कि भारतीय संस्कृति जो विलुप्त हो रही है। उसे बचाने के लिये जेसीआई का यह पहला कदम नवयुवकों को स्वास्थ्य जीवन हेतु एक प्रयास है। कार्यक्रम संयोजक निखिलेश सिंह ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से विजेता पहलवानों को सम्मानित किया। इस मौके पर विशाल गुप्ता, मोती लाल यादव, गौरव श्रीवास्तव, संजय पाठक, डा. संजय पाण्डेय, रवि शर्मा, नीरज उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
    खुटहन संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के रूस्तमपुर विद्यालय पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता का खिताब क्षेत्र के ही पिलकिछा गांव निवासी ख्यातिप्राप्त पहलवान गोरख नाथ निषाद को मिला जिन्होंने रूस्तमपुर के सुरेन्द्र यादव को पटकनी दिया। इसके अलावा प्रतियोगिता में गोपीनाथ हैदरपुर ने सुमित पहलवान दसगरपार, अम्बुज तिवारी ने लाला मिश्र उसरौली, किसानू पहलवान ने धीरज चैवाहा एवं बीजू पहलवान बीरमपुर को गोविन्दा शहाबुद्दीन ने आसमान दिखाया। इस दौरान आयोजित लम्बी कूद में क्षेत्र के धिरौली गांव निवासी मनीष यादव ने 19.5 फुट की छलांग लगाकर बाजी मारी। इसके पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन कांग्रेसी नेता राकेश मिश्र ने फीता काटकर एवं खिलाडि़यांे से हाथ मिलाकर किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका लाल बहादुर यादव, उमाशंकर तिवारी व छोटे लाल पाण्डेय ने निभायी तो कमेंट्री की जिम्मेदारी अशोक सिंह के कंधे पर रही। इस अवसर रमाशंकर तिवारी, देवमणि यादव, डा. अनिल तिवारी, ग्राम प्रधान राजू यादव, सोनू तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में आयोजक ग्राम प्रधान श्रीकृष्ण पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार जताया।

Related

खबरें 2480131334219656598

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item