छात्रों ने किया वाराणसी आजमगढ़ मार्ग जाम
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_11.html
जौनपुर । चंदवक बाजार में मानक से अधिक फार्म का शुल्क वसूलनें और स्थानीय छात्रों का एडिमिशन न लेने से नाराज सैकड़ों छात्रों नें वाराणसी आजमगढ़ मार्ग को जाम कर प्रर्दशन किया। करीब एक घंटे चले छात्रों के प्रर्दशन से दोनो तरफ वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लग गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने किसी तरह छात्रो को समझा बुझाकर चक्का जाम समाप्त कराया। छात्रों का अरोप है कि राष्ट्रीय विद्या मंदिर में 50 रूपये के स्थान पर 100 रूपये में फार्म बचा जा रहा है यदि काई आसपास का छात्र दाखिला लेने के लिए फार्म लेने जा रहा है तो उसे फार्म नही दिया जा रहा है। पुछने पर कहा जाता है कि इस विद्यालय में स्थानीय छात्रों का एडिमिशन नही किया जायेगा।