अतिक्रमण हटाओ अभियान में आज बुलडोजर अधिक चला भेदभाव

 जौनपुर : नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान में मंगलवार को जबरदस्त भेदभाव किया गया। जिसमें रसूख वालों को मोहलत दी गई और अन्य का अतिक्रमण मौके पर ढहा दिया गया। यह अभियान अचला देवी घाट मोड़ से चकप्यारअली तक चला। दिनभर चले अभियान में जिला प्रशासन व नगर पालिका टीम को कड़ी मशक्कत का सामना भी करना पड़ा।
अतिक्रमण अभियान की शुरुआत 11 बजे के बाद शुरु हुई। जिसमें जगह-जगह दुकानों व मकानों के अतिक्रमण वाले हिस्से को जमींदोज कर दिया जाता रहा। टीम ने उन लोगों को भी नहीं बख्शा जिन लोगों ने अभी हाल ही में सीमेंट से ढलइया कराई थी। हालांकि इसमें कुछ रसूख वालों को अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया। घंटो चले इस अभियान में काफी भवनों को गिराया गया। रोजाना की तरह अभियान में लगी टीम से लोगों की नोक-झोंक होती रही। जिससे टीम को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट रामनरेश पाठक, अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला, सफाई निरीक्षक हरिश्चंद्र यादव आदि मौजूद रहे। 

Related

खबरें 86920277191115207

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item