शकुन्तला सिंह रिटायर्ड , दी गई विदाई
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_1.html
जौनपुर। आज अपरान्ह जिला पंचायत सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा श्रीमती शकुन्तला सिंह सुपरवाइजर के अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, जिला मंत्री सी0बी0सिंह, सी0डी0पी0ओ0 करंजाकला आर0एन0सिंह, बाल बिकास पुष्टाहार सुपरवाइजर कर्मचारी संघ के जिला मंत्री बीनू सिंह आदि ने माल्यार्पण,पुष्प गुच्छ,उपहार आदि देकर जोरदार स्वागत किया। सभी वक्ताओं ने सुपरवाइजर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला सिंह के सरकारी कार्य एवं संगठन के कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने विशेषकर गत चुनाव में कन्ट्रोलरूम में महती भूमिका निभाने के लिए बधाई दिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष एवं मंत्री ने संगठन में बड़ी जिम्मेदारी देने की बात कही।
विदायी समारोह की मुख्य अतिथि शकुन्तला सिंह ने सदैव कार्यालय एवं संगठन के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन बीनू सिंह ने किया । स्वागत एवं विदाईगीत सुधा श्रीवास्तव ने गाया।इस अवसर पर विन्दू सिंह, शशि, शीला सिंह, साधना साहू, कनीज फात्मा, उर्मिला देवी, सुधा श्रीवास्तव, गीता भारती, चन्द्रशेखर सिंह सहित बाल विकास परिवार उपस्थित रहा।
विदायी समारोह की मुख्य अतिथि शकुन्तला सिंह ने सदैव कार्यालय एवं संगठन के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन बीनू सिंह ने किया । स्वागत एवं विदाईगीत सुधा श्रीवास्तव ने गाया।इस अवसर पर विन्दू सिंह, शशि, शीला सिंह, साधना साहू, कनीज फात्मा, उर्मिला देवी, सुधा श्रीवास्तव, गीता भारती, चन्द्रशेखर सिंह सहित बाल विकास परिवार उपस्थित रहा।