सावन माह के अंतिम सोमवार को उमड़ा शिव भक्तो सैलाब
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_0.html
जौनपुर : सावन माह के अंतिम सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक को भक्तों
का सैलाब उमड़ पड़ा। त्रिलोचन महादेव और गौरीशंकर धाम में तो तिल रखने की भी
जगह नहीं रही। पौ फटने के पूर्व शुरू हुआ जलाभिषेक देर शाम तक कांवरियों
द्वारा जारी रहा। पूरा जनपद हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा।
शहर के बारीनाथ मठ, जागेश्वर धाम आलमगंज, पांचों शिवाला, गूलर घाट, हनुमान घाट, अचला देवी आदि मंदिरों में महिलाओं एवं पुरुषों की भारी भीड़ रही। भारी संख्या में कांवरिए जलाभिषेक हेतु बाबा काशी विश्वनाथ के यहां पहुंचे। हाथ में कलश, उसमें पानी, बेल पत्र, धतूर, भांग आदि के साथ विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। शिवालयों में श्रद्धालुओं की जलाभिषेक के लिए लम्बी कतार लगी रही।
शहर के बारीनाथ मठ, जागेश्वर धाम आलमगंज, पांचों शिवाला, गूलर घाट, हनुमान घाट, अचला देवी आदि मंदिरों में महिलाओं एवं पुरुषों की भारी भीड़ रही। भारी संख्या में कांवरिए जलाभिषेक हेतु बाबा काशी विश्वनाथ के यहां पहुंचे। हाथ में कलश, उसमें पानी, बेल पत्र, धतूर, भांग आदि के साथ विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। शिवालयों में श्रद्धालुओं की जलाभिषेक के लिए लम्बी कतार लगी रही।