लापता मिले एआर कॉपरेटिव वेतन रुका
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज 10ः20 बजे विकास भवन में समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, सहायक निवंधक सहकारी समितियां आदि कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया । समाज कल्याण कार्यालय में सभी लिपिकों का तहसीलवार आवंटित कार्यों का जाच किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी के0के0त्रिपाठी को निर्देशित किया कि 3/6 माह की मृत्यु होने वाले पात्र विधवाओं को लाभ दिया गया है अथवा नही। इस कार्य में तहसील/समाज कल्याण कार्यालय के दोषी की सूची उपलब्ध करायी जाय। शादी, बीमारी अनुदान के बजट के लिए निदेशालय को अनुस्मारक पत्र प्रेषित किया जाय। स्थापना लिपिक द्वारा तृतीय श्रेणी के सी0आर0 न दिखा पाने के लिए सचेत किया कि उसकी कार्यालय प्रति अवश्य रखी जाय। जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को सचेत किया कि शासन की मंशा के अनुसार बिना दलाल के पात्र ,गरीब जनता का कार्य प्राथमिकता से करें अन्यथा शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। सहायक निवंधक सहकारी समितियां निरीक्षण के समय कार्यालय में उपस्थित नही पाये गये ।ए0डी0सी0ओ0 द्वारा बताया गया कि वाराणसी विभागीय बैठक में गये है। जिलाधिकारी ने बिना लिखित अनुमति लिए अनुपस्थित रहने के कारण वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मागने का निर्देश दिया। पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति के खाता गलत होने के कारण कार्यालय में वापस आये चेक को खाता ठीक कराकर ज्यादातर छात्रवृत्ति भेज दी गयी है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र भी उपस्थित थे।