6 अगस्त से चलाया जायेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
https://www.shirazehind.com/2014/08/6.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में देर रात कैम्प कार्यालय पर नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान की तैयारी बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 6 अगस्त 2014 दिन वुद्धवार को कोतवाली के आस पास ,चहारसू, ओलन्दगंज से अभियान चलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने ब्यापारियों, नगरवासियों तथा सड़क, ठेला आदि पर दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वालों को निर्देशित किया है कि अभियान से पूर्व स्वतः अतिक्रमण हटा लें अन्यथा अभियान के दौरान अतिक्रमण हटाने पर संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका संजय शुक्ला को निर्देशित किया कि अभियान से पूर्व तथा अभियान के बाद की वीडियोग्राफी करायें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक पवन कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, अपर जिलाधिकारी राधेश्याम, नगर मजिस्ट्रेट रामनरेश पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर सर्वजीत शाही, उप निदेशक कृषि एस0एन0दूबे, अधि0अभि0लो.नि.वि.डी0सी0गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक पवन कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, अपर जिलाधिकारी राधेश्याम, नगर मजिस्ट्रेट रामनरेश पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर सर्वजीत शाही, उप निदेशक कृषि एस0एन0दूबे, अधि0अभि0लो.नि.वि.डी0सी0गुप्ता आदि उपस्थित रहे।